बैंगलोर

कोरोना : छठे दिन भी कम रही दैनिक जांचों की संख्या

– कर्नाटक : 24 घंटे में 224 पॉजिटिव, 379 डिस्चार्ज, पांच मौतें

बैंगलोरNov 24, 2021 / 03:55 pm

Nikhil Kumar

11 new corona positive in jaipur district today

बेंगलूरु. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए कोविड-19 तकनीकी समिति सहित चिकित्सकों ने भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड के लिए जांचने की सलाह दी है। लेकिन इसका उल्टा हो रहा है। तकरीबन हर दिन दैनिक जांचों की संख्या घटती जा रही है। लगातार छठे दिन दैनिक जांचों की संख्या बेहद कम रही। स्वास्थ्य विभाग ने बीते एक दिन में 51,618 नमूने ही जांचे। 224 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 379 लोगों को छुट्टी मिली। 6,707 मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में कोविड से कुल 38,182 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से पांच मौतों की पुष्टि मंगलवार को हुई। अभी तक संक्रमित कुल 29,94,001 लोगों में से 29,49,083 मरीज स्वस्थ हुए हैं। रिकवरी दर 98.49 फीसदी है।

प्रदेश में मंगलवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 0.43 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 2.23 फीसदी दर्ज की गई।

54 फीसदी नए मामले बेंगलूरु से
224 नए मरीजों में से 122 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। अभी तक संक्रमित कुल 12,55,288 लोगों में से 12,33,532 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। 5,430 मरीज उपचाराधीन हैं। 16,325 मरीजों की मौत हुई है।

मैसूरु जिले में 22, दक्षिण कन्नड़ जिले में 17, तुमकूरु जिले में 12 और हासन जिले में पांच नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 13,282 रैपिड एंटीजन और 38,336 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 51,618 नए सैंपल जांचे।

प्रदेश में मंगलवार शाम 3.30 बजे तक 2,70,770 लोगों का टीकाकरण हुआ।

Home / Bangalore / कोरोना : छठे दिन भी कम रही दैनिक जांचों की संख्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.