script

कर्नाटक: लॉकडाउन पाबंदियों में ढील पर निर्णय आज, जानिए क्या है संभावना

locationबैंगलोरPublished: Jun 19, 2021 03:14:35 pm

आज शाम बैठक में होगा फैसला

sunday_lockdown_10.jpg
बेंगलूरु. कोरोना महामारी नियंत्रण के लिए राज्य में लागू लॉकडाउन पाबंदियों में 21 जून के बाद ढील दी जाएगी। मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने कहा कि लॉकडाउन प्रतिबंधों में 21 जून के बाद ढील देने पर निर्णय शनिवार को किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार हो रहा है। भविष्य में तीसरी लहर की भी आशंका है, लेकिन इसके बावजूद कुछ ढील तो देनी होगी। इसके लिए शनिवार शाम बैठक बुलाई गई है जिसमें इस मुद्दे पर निर्णय करेंगे।
यह है संभावना

इस बीच सूत्रों का कहना है कि सरकार उन 11 जिलों में छूट की घोषणा कर सकती है, जहां लॉकडाउन प्रतिबंध अभी भी जारी हैं। जबकि, शेष 19 जिलों में 21 जून के बाद लोगों की आवाजाही और व्यवसाय खोलने की अनुमति दी जा सकती है।
कोविड-19 मामलों में कमी नहीं आने के कारण सरकार ने पिछले सप्ताह 11 जिलों में लॉकडाउन का विस्तार करते हुए नए दिशानिर्देश जारी किए थे जबकि शेष 19 जिलों में 14 जून से कुछ ढील की घोषणा की थी।
जिन जिलों में सख्त लॉकडाउन लागू हैं वे जिले हैं चिक्कमग्गलूरु, शिवमोग्गा, दावणगेरे, मैसूरु, चामराजनगर, हासन, दक्षिण कन्नड़, बेंगलूरु ग्रामीण, मंड्या, बेलगावी और कोडुगू।

ट्रेंडिंग वीडियो