scriptकर्नाटक के उपमुख्यमंत्री कोरोना की चपेट में | Karnataka Deputy Chief Minister is vulnerable to Corona | Patrika News

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री कोरोना की चपेट में

locationबैंगलोरPublished: Sep 19, 2020 10:21:50 pm

घर में ही रहेंगे पृथकवास में

ashwathnarayan.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ. अश्वथनारायण शनिवार को कोरोना संक्रमित हो गए।

एक ट्वीट में खुद के संक्रमित होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र के लिए कोविड-१९ की जांच कराने पर मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके लिए मैं कुछ दिन घर में ही पृथकवास में रहूंगा।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने हाल ही सम्पर्क में आए लोगों से एहतियात बरतने और जांच करवाने का अनुरोध किया है।

बता दें कि कर्नाटक में शनिवार को भी कोरोना को मात देकर घर लौटने वालों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही। राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,364 नए मामले सामने आए हैं। वहीं स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 10,815 रही। बेंगलूरु में कोरोना के मामलों की संख्या शनिवार को फिर बढ़ी और शहर में 3733 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के 98,564 एक्टिव मामले हैं। शनिवार को राज्य में 63,784 कोरोना टेस्ट किए गए।
114 मरीजों की मौत
राज्य में शनिवार को पिछले चौबीस घंटों में कुल 114 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 33 की मौत बेंगलूरु में हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो