scriptकर्नाटक : चिकित्सकों का प्रदर्शन आज | Karnataka : Doctors to protest today | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक : चिकित्सकों का प्रदर्शन आज

– केएआरडी ने किया समर्थन

बैंगलोरJun 01, 2021 / 09:18 am

Nikhil Kumar

राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगी आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं

बेंगलूरु. कर्नाटक एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट (केएआडी) डॉक्टर्स ने ऐलोपैथी चिकित्सा प्रणाली को लेकर स्वामी रामेदव (Swami Ramdev) की विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ एक जून को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों की ओर से आहूत देशव्यापी प्रदर्शन का समर्थन किया है।

केएआडी के अध्यक्ष डॉ. दयानंद सागर ने कहा कि मंगलवार को काला दिवस मनाएंगे। कोविड व गैर-कोविड वार्डों में चिकित्सक बांह पर काली पट्टी बांध विरोध जताएंगे। चिकित्सा सेवा प्रभावित नहीं होगी। रामेदव ने कोरोना वॉरियर्स व फ्रंटलाइन वर्करों सहित उन सभी लोगों का अपमान किया हैं, जो कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में पूरी शिद्दत से जुटे हैं।

उन्होंने कहा कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति अन्य सभी पद्धतियों का सम्मान करती है और आयुर्वेद सहित किसी भी पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के खिलाफ नहीं है। केएआरडी रामेदव से सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगने की मांग करता है। महामारी रोग अधिनियम, 1897 की उपयुक्त धाराओं के खिलाफ उन पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।

Home / Bangalore / कर्नाटक : चिकित्सकों का प्रदर्शन आज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो