scriptकर्नाटक उप चुनाव : बढ़ रहा राजनैतिक टकराव, बिगड़ने को हैं सियासत के समीकरण | Karnataka Election News 2019: Political Heat Increasing | Patrika News

कर्नाटक उप चुनाव : बढ़ रहा राजनैतिक टकराव, बिगड़ने को हैं सियासत के समीकरण

locationबैंगलोरPublished: Nov 13, 2019 05:27:00 pm

Submitted by:

Saurabh Tiwari

Karnataka Election News 2019 : नागराज और शरत में टकराव बढ़ा

कर्नाटक उप चुनाव : बढ़ रहा राजनैतिक टकराव, बिगड़ने को हैं सियासत के समीकरण

कर्नाटक उप चुनाव : बढ़ रहा राजनैतिक टकराव, बिगड़ने को हैं सियासत के समीकरण

बेंगलूरु. उप चुनाव के लिए भाजपा से होसकोटे में प्रत्याशी बनाए जाने का दावा ठोक रहे शरत बच्चेगौड़ा और पूर्व विधायक एमटीबी नागराज के बीच राजनीतिक टकराव बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भाजपा सांसद बीएन बच्चेगौड़ा के पुत्र शरत ने नागराज को चुनौती दी है कि उन्होंने पिता को लेकर जो बयानबाजी की है यदि उसे सही मानते हैं तो श्रीक्षेत्र धर्मस्थल पर शपथ लें। (Karnataka Election News 2019)
होसकोटे में संवाददाता सम्मेलन में शरत ने कहा कि नागराज नित नए झूठ बोल रहे हैं, उन्हें गलतफहमी है कि वह झूट बोल कर जनता का विश्वास जीत लेंगे। नागराज कह रहे हैं कि उनके पिता (बीएन बच्चेगौड़ा) ने ही विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा का टिकट दिलाने का वादा किया था। किसे टिकट देना है, इसका फैसला भाजपा आलाकमान करेगा। उनके पिता ने नागराज से कोई वादा नहीं किया था।
शरत ने कहा कि नागराज धर्मस्थल के मंजुनाथेश्वर मंदिर पर बहुत विश्वास और श्रद्धा जताते हैं। इसलिए वे वहां चलकर शपथ लें कि पिता के बारे जो भी बात कह रहे हैं, वह सच है।
तो निर्दलीय लड़ूंगा
शरत ने कहा कि वे होसकोटे क्षेत्र से निश्चित ही चुनाव लड़ेंगे। भाजपा का टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय उम्मीदवार होंगे। भाजपा ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है और वे इसकी परवाह नहीं करेंगे। उन्होंने विधानसभा चुनाव में नागराज के खिलाफ प्रचार किया था, अब नागराज के समर्थन में प्रचार कैसे कर सकते हैं? हमने कांग्रेस के साथ कोई समझौता नहीं किया है।
भाजपा सरकार को खतरा नहीं: श्रीनिवास गौड़ा
कोलार से जद-एस के विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ येडियूरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के पतन का फिलहाल कोई खतरा नहीं है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने सरकार को समर्थन का भरोसा दिलाया है।
उन्होंने मंगलवार को कोलार में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेगौड़ा जैसे दोनों ही नेता भाजपा सरकार को पतन के पक्ष में नहीं है और उपचुनाव में भाजपा को सत्ता में बने रहने के लिए स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की दशा में उनकी पार्टी सरकार को समर्थन देकर सिद्धरामय्या के सरकार गिराने के इरादों पर पानी फेर सकती है
केन्द्र के बारे में गलत बयानी कर रहे सिद्धू:भाजपा
भाजपा के प्रदेश महासचिव एन. रविकुमार ने विपक्ष के नेता सिद्धरामय्या पर केन्द्र सरकार के बारे में गलत बयानी करके लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। रविकुमार ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सिद्धरामय्या ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान केन्द्र सरकार पर तमाम मोर्चों पर विफल रहने तथा आरसीईपी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के झूठे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धरामय्या ने कहा कि मोदी
ने विदेशों से काला धन लाकर हरेक के खाते में 15 लाख जमा करवाने की बात कही थी लेकिन यह सच नहीं है।
मोदी ने केवल इतना ही कहा था कि विदेशों से काला धन लाया जाए तो हरेक के खाते में 15 लाख रुपए जमा करवाए जा सकते हैं। हकीकत यह है कि बैंकाक में मोदी आरसीईपी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बजाय लौट गए थे। वास्तव में कांग्रेस ने इस संबंध में 13 अनुबंधों पर हस्ताक्षर कर देश के साथ विश्वासघात किया था। इस मौके पर प्रवक्ता अश्वथनारायण, सह प्रवक्ता एस. प्रकाश तथा मीडिया संचालक एएच आनंद भी
उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो