बैंगलोर

कर्नाटक इलेक्शन वॉच: गरीबों के पास अमीर ही विकल्प

वैसे तो कहा जाता है कि देश के सियासत की दशा और दिशा वे लोग तय करते हैं जो मुफलिसी में जीते हैं लेकिन शायद यह सच नहीं

बैंगलोरMay 07, 2018 / 07:16 pm

Ram Naresh Gautam

karnataka election

बेंगलूरु. वैसे तो कहा जाता है कि देश के सियासत की दशा और दिशा वे लोग तय करते हैं जो मुफलिसी में जीते हैं लेकिन शायद यह सच नहीं। कम से कम इस बार चुनाव मैदान में उतरे करोड़पतियों की फौज को देखते हुए तो यही कहा जा सकता है। आम लोगों को खास क्लब से आने वाले नेताओं को ही अपना रहनुमा चुनना पड़ेगा। विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 7.54 करोड़ रुपए आंकी गई है।

35 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) और कर्नाटक इलेक्शन वॉच की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की 224 सीटों से किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों में से 35 फीसदी यानी 883 ने खुद को करोड़पति घोषित किया है। रिपोर्ट जारी करते हुए एडीआर ने कहा कि 2655 में से 2560 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए गए शपथ पत्र के आधार पर इसे तैयार किया गया।

कोई भी पार्टी पीछे नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक करोड़पति उम्मीदवारों के मामले में कोई भी दल पीछे नहीं है। ‘आम लोगोंÓ के नाम पर राजनीति के अखाड़े में उतरी आम आदमी पार्टी में करोड़पति क्लब के ‘खासÓ उम्मीदवारों की भरमार है। रिपोर्ट के मुताबिक अमीर उम्मीदवारों के मामले में कांग्रेस सबसे अव्वल है। कांग्रेस के 94 फीसदी यानी 220 में से 207 उम्मीदवार करोड़पति क्लब में हैं। जबकि भाजपा दूसरे व जद ध तीसरे स्थान पर है। भाजपा के 93 फीसदी यानी 224 में से 208 उम्मीदवार और जद ध के 77 फीसदी यानी 199 में से 154 उम्मीदवार इस क्लब के सदस्य हैं। जबकि आम आदमी पार्टी के 33 फीसदी यानी 28 में से 9 उम्मीदवार करोड़पति हैं। जद यू के 25 में से 13, बसपा के 18 में से 7, सपा के 24 में से 5 उम्मीदवार करोड़पति हैं। 1090 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 199 करोड़पति हैं। हालांकि, 172 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो करोड़पति क्लब में नहीं हैं।

कांग्रेसी सबसे अमीर
रिपोर्ट के मुताबिक औसत संपत्ति के मामले में कांग्रेसी उम्मीदवार सबसे अमीर हैं। कांग्रेस उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 38.75 करोड़ रुपए है जबकि दूसरे स्थान पर 38.75 करोड़ रुपए की औसत संपत्ति के साथ भाजपा के उम्मीदवार हैं। चुनाव के मैदान में उतरे जनता दल ध के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 20.91 करोड़ रुपए है और निर्दलीय उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.58 करोड़ रुपए है।
प्रिय कृष्ण सबसे अमीर
रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदराज नगर से तीसरी बार किस्मत आजमा रहे कांग्रेस के प्रिय कृष्ण इस बार भी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। प्रिय कृष्ण के पास 1020 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है इसमें 860 करोड़ की चल और 160 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। दूसरे स्थान पर कांगेस के ही बेंगलूरु ग्रामीण जिले के होसकोटे से उम्ममीदवार एन नागराजू (एमटीबी) के पास 1015 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसमें 437 करोड़ रुपए की चल और 578 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के ही रामनगर जिले के कनकपुर से उम्मीदवार व ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार हैं। शिवकुमार के पास 840 करोड़ रुपए की संपत्ति है जिसमें से 101 की चल और 738 करोड़ की अचल संपत्ति है।
और भी हैं दौलतमंद
बी एस सुरेश, हेब्बल, कांग्रेस 416 करोड़
मोहम्मद इकबाल एच, बल्लारी शहर, जद ध 380 करोड़
एच के सुरेश, बेलूर, भाजपा 380 करोड़
अनिल एच लाड, बल्लारी शहर, कांग्रेस 366 करोड
डॉ पी अनिल कुमार, बोम्मनहल्ली, निर्दलीय 339 करोड़़
के. बागेगौड़ा, बसवनगुड़ी, जद ध 319 करोड़
नंदीश रेड्डी, के आर पुरम, भाजपा 416 करोड़
 

17 उम्मीदवारों के पास शून्य दौलत
रिपोर्ट के मुताबिक इस बार चुनाव लड़ रहे 17 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनके पास कोई दौलत नहीं है। इन लोगों ने शून्य संपत्ति घोषित की है। रिपोर्ट के सबसे कम संपत्ति वाले तीन प्रमुख उम्मीदवारों के पास शून्य अचल संपत्ति है जबकि चल संपत्ति 1 हजार से 2100 रुपए के बीच की है। बोम्मनहल्ली से निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप कुमार के पास सिर्फ 1000 रुपए की चल संपत्ति है जबकि राजाजीनगर से जय विजय भारत पार्टी के उम्मीदवार एम लक्ष्मी के पास 2 हजार और मैसूरु जिले के कृष्ण राजा से निर्दलीय उम्मीदवार श्रीनिवास एस के पास 2053 की चल संपत्ति है। इनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है।
 

दौलतमंद नेताओं पर कर्ज का बोझ
चुनाव में किस्मत आजमा रहे अमीर नेताओं पर कर्ज का बोझ भी कम नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे उम्मीदवार प्रिय कृष्ण पर 802 करोड़ रुपए की देनदारी है जबकि बेंगलूरु दक्षिण से जद ध के उम्मीदवार आर प्रभाकर रेड्डी पर 283 करोड़, ऊर्जा मंत्री शिवकुमार को 228 करोड़, बल्लारी शहर से मोहम्मद इकबाल एच पर 106 करोड़, रामनगर व चन्नपट्टणा से चुनाव लड़ रहे जद ध उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी पर 104 करोड़ रुपए की देनदारी है। कुमारस्वामी ने 167 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है। यशवंतपुर से जद ध के उम्मीदवार टी एन जवरेगौड़ा के पास 278 करोड़ की संपत्ति और 104 करोड़ की देनदारी है। चामराजनगर जिले के हाणूर से जद ध के एम आर मंजुनाथ के पास 110 करोड़ की संपत्ति और 68 करोड़ रुपए की देनदारी है। बेंगलूरु के विजय नगर से कांग्रेस उम्मीदवार और आवास मंत्री एम कृष्णप्पा के पास 236 करोड़ रुपए की संपत्ति और 66 करोड़ रुपए की देनदारी है। दावणगेरे दक्षिण से कांग्रेस के उम्मीदवार शामनूर शिवशंकरप्पा के पास 183 करोड़ रुपए की दौलत और 63 करोड़ रुपए की देनदारी है।
चुनाव में उम्र बाधा नहीं
एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक इस बार चुनाव में उम्रदराज नेता भी काफी संख्या में मैदान में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 61 से 70 वर्ष के 301, 51 से 60 वर्ष के 549, 41 से 50 वर्ष के 802, 31 से 40 वर्ष के 669, 25 से 30 वर्ष के 180 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि 20 से 24 वर्ष के 1 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Home / Bangalore / कर्नाटक इलेक्शन वॉच: गरीबों के पास अमीर ही विकल्प

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.