scriptकर्नाटक में पहली बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 50,000 के पार | karnataka first time ever registered more than 50000 covid cases | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में पहली बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 50,000 के पार

– 26841 डिस्चार्ज, 346 मौतें- 32 फीसदी के पार पहुंची पॉजिटिविटी दर

बैंगलोरMay 05, 2021 / 08:02 pm

Nikhil Kumar

कर्नाटक में पहली बार 50000 से ज्यादा कोविड के मामले

कर्नाटक में पहली बार 50000 से ज्यादा कोविड के मामले

बेंगलूरु. कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार चिंताजनक रूप से बढ़ रही है। कोरोना महामारी के दस्तक देने के बाद से कर्नाटक में पहली बार एक दिन में 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कोविड के 50,112 नए मरीजों की पुष्टि की। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की तादाद 17,41,046 पहुंच गई। इनमें से 12,36,854 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। 26,841 मरीजों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। राज्य में 4,87,288 एक्टिव मरीज हैं। राज्य में अभी तक कोविड से 16,884 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 346 मौतों की पुष्टि बुधवार को हुई।

पॉजिटिविटी दर 32.28 फीसदी और केस फेटालिटी दर 0.69 फीसदी है। राज्य में बुधवार को रिकवरी दर 71.04 फीसदी जबकि मृत्यु दर 0.96 फीसदी रही।

बेंगलूरु में 7000 से ज्यादा मौतें
50,112 नए मरीजों में से 23,106 मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिला में मिले हैं। कुल 8,63,380 मरीजों में से 5,43,059 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। बेंगलूरु में 3,13,314 एक्टिव मरीज हैं। कोविड से अभी तक कुल 7,006 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 161 मौतों की पुष्टि बुधवार को हुई। 11,343 मरीजों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। बेंगलूरु में रिकवरी दर 62.89 फीसदी और मृत्यु दर 0.81 फीसदी है।

10 जिलों में हजार से ज्यादा संक्रमित
बागलकोट जिले में 719, बल्लारी जिले में 927, बेलगावी जिले में 920, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 1033, बीदर जिले में 482, चामराजनगर जिले में 542, चिकबल्लापुर जिले में 830, चिकमगलूरु जिले में 1009, चित्रदुर्ग जिले में 152, दक्षिण कन्नड़ जिले में 1529, दावणगेरे जिले में 548, धारवाड़ जिले में 1030, गदग जिले में 189, हासन जिले में 1604, हावेरी जिले में 224, कलबुर्गी जिले में 1097, कोडुगू जिले में 768, कोलार जिले में 1115, कोप्पल जिले में 182े, मंड्या जिले में 1621, मैसूरु जिले में 2790, रायचुर जिले में 427, रामनगर जिले में 475, शिवमोग्गा जिले में 702, तुमकूरु जिले में 2335, उडुपी जिले में 1655, उत्तर कन्नड़ जिले में 849, विजयपुर जिले में 513 और यादगीर जिले में 739 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

1.55 लाख जांच
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 9827 रैपिड एंटीजन और 1,45,397 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,55,224 नए सैंपल जांचे।

एक करोड़ से ज्यादा लोगों का हुआ टीकाकरण
राज्य में बीते एक दिन में 1,23,413 लोगों का टीकाकरण हुआ। गत 110 दिनों में 1,00,72,795 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

Home / Bangalore / कर्नाटक में पहली बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 50,000 के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो