उधर, केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 लाख रुपए के मादक पदार्थ बरामद किए। अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी उत्तर भारत से मादक पदार्थ मंगवाते थे। उन्हें कुमारस्वामी ले आउट में छात्रों को मादक पदार्थ बेचते समय गिरफ्तार किया। कुमारस्वामी ले आउट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
दो गुटों में संघर्ष के बाद 11 लोग घायल, गांव में पुलिस तैनात
बेंगलूरु. कोप्पल जिले की काराटगी तहसील के नंदीहल्ली गांव में रविवार रात रेत की चोरी और बिक्री को लेकर दो गुटों में हुए टकराव से 11 लोग घायल हो गए। एक गुट के लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस थाने के सामने धरना दिया।
पुलिस के अनुसार काराटगी में बहने वाली नदी से रेत चुराकर बेची जाती है। एक गुट के लोगों ने कई ट्रक रेत दूसरे गुट के लोगों को बेची थी। रुपए नहीं मिलने के कारण उनके बीच झगड़ा हुआ जिसने गुटीय संघर्ष का रूप ले लिया। इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दूसरी ओर बताया गया है कि देवण्णा मादिगा नामक एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में जाति को गाली देने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव डाला था। इन दोनों घटनाओं से गांव में तनाव उत्पन्न होने के कारण पुलिस को तैनात किया गया है।