गोल्ड पेस्ट के साथ दो हवाई यात्री गिरफ्तार
बेंगलूरु. सीमा शुल्क अधिकारियों ने कैंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेश आए दो हवाई यात्रियों को सोने के पेस्ट के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने अंत:वस्त्र में सोने का पेस्ट छिपा रखा था। दोनों केरल के कोझीकोड के रहने वाले हैं। बरामद सोने के पेस्ट का मूल्य करीब 97.4 लाख रुपए है। तलाशी के दौरान एक युवक के पास से 918 ग्राम सोने का पेस्ट बरामद हुआ जिसका मूल्य करीब 47.3 लाख रुपए है जबकि दूसरे यात्री के पास से 966 ग्राम सोना बरामद हुआ जिसका मूल्य 50.8 लाख रुपए है।
स्मार्ट, टिकाऊ और हरित विकल्प को अपनाएं
- सतत विकास की अनिवार्यता पर किया जागरूक
मैसूरु. जयचामाराजेंद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने रविवार को साइक्लोथॉन से सतत विकास की अनिवार्यता पर लोगों को जागरूक किया।
अधिकारियों व छात्रों ने कहा कि स्मार्ट, टिकाऊ और हरित विकल्प आगे का रास्ता था। इसके अलावा पारंपरिक पेट्रोल-ईंधन वाले वाहनों के लागत प्रभावी विकल्प के रूप में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की जरूरत है।
पुलिस अधीक्षक आर. चेतन ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि वह मोटर साइकिल से अधिक साइकिल वाले परिसर को देखने के लिए उत्सुक हैं।