scriptकोरोना : कर्नाटक में लगातार दूसरे दिन 5000 से कम संक्रमित | Karnataka for the second day registered less than 5000 covid cases | Patrika News

कोरोना : कर्नाटक में लगातार दूसरे दिन 5000 से कम संक्रमित

locationबैंगलोरPublished: Jun 21, 2021 08:04:36 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– 24 घंटे में 4867 पॉजिटिव, 8404 डिस्चार्ज, 142 मौतें

कोरोना : कर्नाटक में लगातार दूसरे दिन 5000 से कम संक्रमित

corona

बेंगलूरु. कर्नाटक मेंं लगातार दूसरे दिन कोविड के नए मामलों की संख्या 5,000 से कम रही। हालांकि, बीते 24 घंटे में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) दर 2.58 फीसदी से बढ़कर 3.25 फीसदी पहुंच गई। नए संक्रमितों व मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

राज्य में बीते एक दिन के दौरान कोविड के 4,867 नए मामले सामने आए। अब तक संक्रमित कुल 28,11320 लोगों में से 26,54,139 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 8,404 लोगों को सोमवार को छुट्टी मिली। 1,23,134 मरीजों का उपचार जारी है। राज्य में कोविड से अब तक कुल 34,025 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 142 मौतों की पुष्टि सोमवार को हुई। मृत्यु दर 1.21 फीसदी पहुंची है जबकि रिकवरी दर 94.40 फीसदी रही।

21 फीसदी नए मामले बेंगलूरु से
4,867 नए मरीजों में से 1,034 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। अब तक संक्रमित कुल 12,06,293 लोगों में से 11,20,507 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 70,312 मरीजों का उपचार जारी है। कोविड से अब तक 15,473 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 28 मौतों की पुष्टि सोमवार को हुई। बेंगलूरु शहर में रिकवरी दर 92.88 फीसदी और मृत्यु दर 1.28 फीसदी है।

दो जिलों में ही 500 से ज्यादा एक्टिव मामले
बागलकोट जिले में 23, बल्लारी जिले में 106, बेलगावी जिले में 93, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 134, बीदर जिले में 12, चामराजनगर जिले में 109, चिकबल्लापुर जिले में 128, चिकमगलूरु जिले में 152 , चित्रदुर्ग जिले में 138, दक्षिण कन्नड़ जिले में 542, दावणगेरे जिले में 176, धारवाड़ जिले में 55, गदग जिले में 17, हासन जिले में 364, हावेरी जिले में 18, कलबुर्गी जिले में 26, कोडुगू जिले में 206, कोलार जिले में 90, कोप्पल जिले में 26, मंड्या जिले में 154, मैसूरु जिले में 546, रायचुर जिले में 20, रामनगर जिले में 21, शिवमोग्गा जिले में 217, तुमकूरु जिले में 182, उडुपी जिले में 117, उत्तर कन्नड़ जिले में 119, विजयपुर जिले में 34 और यादगीर जिले में 08 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

1.49 लाख नमूने जांचे
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 26,519 रैपिड एंटीजन और 1,23,212 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,49,731 नए सैंपल जांचे।

5.78 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
राज्य में सोमवार को 5,78,841 लोगों का टीकाकरण हुआ। अब तक 1,90,63,464 लोग टीका लगवा चुके हैं। इनमें से 1,57,90,282 लोगों ने पहली और 32,73,182 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। टीके के प्रतिकूल प्रभाव के कुल 25 मामले सामने आए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो