प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी. सी. नागेश (Primary and Secondary Education Minister B. C. Nagesh) और भट्ट ने हिजाब विवाद को अंतरराष्ट्रीय साजिश (International Conspiracy) करार दिया है। शिक्षा मंत्री ने सवाल किया कि देश के कुछ हिस्सों में ही इस तरह की समस्याएं पैदा होती हैं? इसके पीछे देश के खिलाफ ताकतें हैं।
ड्रेस कोड (dress code) को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। बड़ों ने यूनिफॉर्म इसलिए बनाई है कि कोई बच्चा खुद को हीन महसूस न करे। उडुपी कॉलेज (Udupi College) में, स्कूल विकास और निगरानी समिति ने 1985 में स्कूल में एक समान कोड पेश किया था। अब तक कोई समस्या नहीं हुई थी। माता-पिता, शिक्षकों को भी अवगत कराया गया है। लेकिन, कुछ छात्र विरोध कर रहे हैं।
सरकार ने इस पर बहुत गंभीरता से विचार किया है और यूनिफॉर्म (uniform) पर निर्णय के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। तब तक राज्य में कोई भी शिक्षण संस्थान चाहे सरकारी हो या निजी, यूनिफॉर्म को लेकर नियम नहीं बदल सकता। संस्थानों को अपने पहले के दिशा-निर्देशों को जारी रखने का अधिकार दिया गया है।