उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों के अधिकारियों को अपने परिसर का अग्नि सुरक्षा ऑडिट करने और राज्य अग्निशमन व आपातकालीन सेवा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए कहा गया है। राष्ट्रीय आरोग्य अभियान के तहत प्रत्येक अस्पताल को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद डॉ. सुधाकर ने सुरक्षात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों को अग्नि सुरक्षा ऑडिट करने का सुझाव दिया था क्योंकि गर्मी के कारण आग की दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
जिन 166 अस्पतालों को ऑडिट करने का निर्देश दिया गया है, उनमें से 16 जिला अस्पताल और 150 तालुक अस्पताल हैं। अस्पताल के अधिकारियों को कार्रवाई रिपोर्ट जमा करने के लिए 21 मई की समय सीमा दी गई है।
24 घंटे में 112 नए संक्रमित
बेंगलूरु. राज्य में बीते एक दिन में कोविड के 112 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की तादाद 39,48,747 पहुंच गई है। 39,06,679 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। इनमें से 92 लोग रविवार को संक्रमण मुक्त हुए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने कोविड से बल्लारी जिले में एक मौत की पुष्टि की। सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (एसएआरआइ) के कारण 68 वर्षीय महिला को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान शनिवार को ही महिला की मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार महिला को उच्च रक्तचाप की शिकायत थी।
अब तक राज्य में कोविड से कुल 40,062 मौतें हुई हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,964 है। रिवकरी दर 98.93 फीसदी है। राज्य में रविवार को कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी दर (टीपीआर) 0.64 फीसदी रही। हालांकि, बीते एक सप्ताह के दौरान औसत टीपीआर 1.37 फीसदी रही है।
बेंगलूरु शहर में कुल 89 नए मामले मिले। अभी तक संक्रमित कुल 17,84,586 लोगों में से 17,65,784 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। शहर में रिकवरी दर 98.94 फीसदी है। 1,839 मरीज उपचाराधीन हैं। मैसूरु जिले में 13, दक्षिण कन्नड़ जिले में 5 और तुमकूरु जिले में दो के अलावा बल्लारी, चित्रदुर्ग, कलबुर्गी जिले में एक-एक नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 3,735 रैपिड एंटीजन और 13,538 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 17,273 नए नमूने जांचे। कुल 7,576 लोगों का टीकाकरण हुआ।