script

सीटी स्कैन के लिए 1500 व चेस्ट एक्स-रे के लिए 250 रुपए से ज्यादा नहीं

locationबैंगलोरPublished: May 08, 2021 11:08:01 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

– कर्नाटक सरकार ने निजी अस्पतालों व लैबों के लिए तय की दरें

 Corona check with CT scan

Corona check with CT scan

– तय दर से ज्यादा वसूलने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी

– स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी घोषणा की

बेंगलूरु. निजी अस्पताल व लैब सीटी स्कैन व डिजिटल चेस्ट एक्स-रे के लिए मरीजों से ज्यादा पैसे नहीं वसूल सकेंगे। सरकार ने शुक्रवार को दोनों जांचों के लिए अधिकतम दरें तय कर दी हैं।

स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी घोषणा की। जिसके अनुसार सीटी स्कैन की दर 1500 रुपए व डिजिटल चेस्ट एक्स-रे की अधिकतम दर 250 रुपए होगी।

उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों व लैबों द्वारा सीटी स्कैन व एक्स-रे के लिए मनमाना शुल्क वसूलने की बढ़ती शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने दरें तय की हैं।

तय दर से ज्यादा वसूलने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। सरकारी अस्पताल बिना किसी शुल्क के सीटी स्कैन व एक्स-रे कर रहे हैं। लोगों को चाहिए कि सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाएं।

ट्रेंडिंग वीडियो