scriptअब टेलिमेडिसिन के जरिए घर में चिकित्सा | Karnataka govt moots telemedicine treatment for covid-19 | Patrika News

अब टेलिमेडिसिन के जरिए घर में चिकित्सा

locationबैंगलोरPublished: Jul 12, 2020 09:17:46 pm

Submitted by:

Sanjay Kulkarni

राज्य सरकार करेगी खर्चे का वहन

अब टेलिमेडिसिन के जरिए घर में चिकित्सा

अब टेलिमेडिसिन के जरिए घर में चिकित्सा

बेंगलूरु. राज्य सरकार ने टेलिमेडिसिन के माध्यम से लोगों को घर बैठे कोरोना वायरस की चिकित्सा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इसके खर्चे का भुगतान सरकार ही करेगी।प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार दस से 60 वर्ष के उम्र के लोग इस चिकित्सा का लाभ ले सकते है।स्टेप नामक कंपनी टेलिमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा करेगी। पहले चरण में प्रायोगिक तौर पर बेंगलूरु शहर के दो संकायों में इस योजना को लागू किया जा रहा है। उसके पश्चात राज्य के अन्य जिलों में यह योजना शुरू की जाएगी। स्टेप संस्था के अंतर्गत 1600 से अधिक चिकित्सक मरीजों को विडियो कॉल करेंगे। उसके पश्चात दवाएं मरीज के घर तक पहुंचाई जाएगी।यह चिकित्सक दिन में दो बार मरीज के साथ संवाद करेंगे आवश्यक होने पर चिकित्सकों को मरीज के घर भेजा जाएगा। मरीज की स्थिति गंभीर होने पर उसे निकटतम अस्पताल में भर्ती कर चिकित्सा का प्रबंध किया जाएगा। ऐसे मरीज के लिए घर में अलग शौचालय तथा अलग कमरा होना अनिवार्य है।बाइक से गिरे सुरक्षाकर्मी की मौतबेंगलूरु. कृष्णराजपुरम थानांतर्गत टीन फैक्टरी के निकट हुई सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस के अनुसार संतुलन खोने के पश्चात बाइक से गिरे नेपाल के सुरक्षाकर्मी जॉन कटायत (34) की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक की पिछली सीट पर सवार दूसरा सुरक्षा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों मारतहल्ली में स्थित एक अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मी है।१२ लाख रुपए मूल्य के गांजे के साथ 4 गिरफ्तारचिकमगलूर. जिले के मुडगेरे तहसील के गोणीबिडू गांव में पुलिस ने 4 जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 लाख रुपए मूल्य का 50 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इस कार्रवाई में मोहिद खान (34), मुडगेरे निवासी अकबर पाशा (32), सैयद खान (23) तथा एस प्रभू (33) को गिरफ्तार कर एक कार तथा बाइक बरामद की है। आरोपी आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टणम से गांजा खरीदकर चिकमगलूरु, शिवमोग्गा, हासन सकलेशपुर समेत विभिन्न स्थानों पर बेचते थे। इनके छह साथियों की तलाश की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो