प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
बेंगलूरु. चामराज नगर जिले में प्रेम के विषय को लेकर एक युवक की नृशंस तरीक से हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार होसूर ले आउट निवासी चिकराजू (27) उगादी के लिए घर गया था। वह बेंगलूरु में एक स्टूडियो में काम करता था। उसका भाई विनोद उसी गांव की एक लड़की से प्रेम करता था। उसने प्रेमिका को उगादी के लिए उपहार दिए थे।
इसकी भनक पे्रमिका के पिता महादेवय्या और उसके पुत्र अभिषेक और किरन कुमार को मिली। तीनों ने चिकराजू और विनोद को लाठियों से पीटा। दोनों को चामराज नगर की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार सुबह चिकराजू ने दम तोड़ दिया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश कर रही है।