केरल में विस्फोट के बाद सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश
बैंगलोरPublished: Oct 29, 2023 06:12:29 pm
केरल से कर्नाटक में सात प्रमुख और सात छोटे प्रवेश बिंदु हैं और इनमें से प्रत्येक स्थान पर अधिक संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
बेंगलूरु. केरल के कालामस्सेरी में रविवार सुबह हुए सिलसिलेवार विस्फोट के बाद राज्य सरकार ने भी अलर्ट जारी कर सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस को सीमावर्ती इलाकों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश के साथ ही सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति भी बढ़ा दी है।