scriptकर्नाटक : घायल बाघ को पकड़ भेजा मैसूरु चिडिय़ाघर | Karnataka: Injured tiger sent to Mysuru zoo | Patrika News

कर्नाटक : घायल बाघ को पकड़ भेजा मैसूरु चिडिय़ाघर

locationबैंगलोरPublished: Oct 22, 2021 04:05:17 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

शरीर के ऊपरी हिस्से पर हाथी के दांतों के धंसने के निशान मिले हैं

कर्नाटक : घायल बाघ को पकड़ भेजा मैसूरु चिडिय़ाघर

कर्नाटक : घायल बाघ को पकड़ भेजा मैसूरु चिडिय़ाघर

मैसूरु. वन विभाग की टीम ने बंडीपुर टाइगर रिजर्व में घायल बाघ को गुरुवार को पकड़ लिया। मैसूरु चिडिय़ाघर में इस सात वर्षीय बाघ का उपचार जारी है।

शुरुआत में बाघ के दूसरे बाघ के साथ लड़ाई में घायल होने की बात सामने आई थी। बाघ को पकडऩे के लिए विभाग ने कैमरा ट्रैप भी लगाया था।

बंडीपुर टाइगर रिजर्व के फील्ड निदेशक एसआर नतेश ने बताया कि हाथी के हमले में बाघ घायल हुआ था। शरीर के ऊपरी हिस्से पर हाथी के दांतों के धंसने के निशान मिले हैं।

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को लेकर कल श्रृंगेरी बंद का आह्वान

चिकमगलूरु. श्रृंगेरी युवा वेदिके (एसवाइवी) ने जिले के श्रृंगेरी में 100 बिस्तरों वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की मांग को लेकर शुक्रवार को स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया है।

एसवाइवी के संस्थापक प्रवीण एच. ने बुधवार को कहा कि आपातकालीन स्थिति में लोग लंबी दूरी तय कर मेंगलूरु, शिवमोग्गा व माणिपाल के अस्पताल जाने के लिए मजबूर हो जाते हैं। समय पर उपचार नहीं मिल पाने के कारण कई बार जान पर बन आती है। यहां आधुनिक सुविधाओं से लैस एक सरकारी अस्पताल की जरूरत है। यहां हर वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक भी आते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो