कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड की निदेशक यशोदा बोपन्ना ने आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि कन्नड़ और अंग्रेजी में पढ़ाने वाले शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य सौंपा गया है। सभी अंग्रेजी में भी निपुण हैं। बोर्ड ने कोई लापरवाही नहीं बरती हैं। कुछ लोग बोर्ड को अनावश्यक बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों व परीक्षार्थियों से अफवाहों से बचने की अपील की है। योजना अनुसार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है।
28000 से ज्यादा परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
- द्वितीय पीयू परीक्षा का तीसरा दिन
बेंगलूरु. द्वितीय पीयू (12वीं) की परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को अर्थशास्त्र विषय का पर्चा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। हिजाब को लेकर कोई नया विवाद सामने नहीं आया है। परीक्षार्थी आराम से परीक्षा दे रहे हैं। कदाचार का भी कोई मामला सामने नहीं आया है।
परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 3,65,839 परीक्षार्थियों में से 28,122 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इनमें सर्वाधिक 20,147 नियमित विद्यार्थी हैं। 5,956 परीक्षार्थी निजी और 2019 परीक्षार्थी दोबारा परीक्षा देने वाले हैं। परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को 11 हजार से ज्यादा जबकि दूसरे दिन शुक्रवार को 8,125 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी थी।