scriptकर्नाटक : कईयों को पिछले साल की तुलना में कठिन लगा पेपर | Karnataka: Many found the paper tougher than last year's | Patrika News

कर्नाटक : कईयों को पिछले साल की तुलना में कठिन लगा पेपर

locationबैंगलोरPublished: Sep 13, 2021 11:28:49 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

– कन्नड़ सहित 13 भाषाओं में एनइइटी ( The National Eligibility cum Entrance Test) आयोजित

neet exam 2021

neet exam 2021

बेंगलूरु. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) ने मेडिकल (Medical) के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनइइटी – NEET) आयोजित की। पेन और पेपर मोड में कन्नड़ सहित 13 भाषाओं में परीक्षा का आयोजन हुआ।

कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा को गत वर्ष की तुलना में कठिन बताया। आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School) स्थित केंद्र से परीक्षा देकर निकली एक छात्रा ने बताया कि प्रश्न पत्र में रसायन विज्ञान के सभी अध्याय शामिल थे। सैद्धांतिक प्रश्नों की अपेक्षा न्यूमेरिकल से संबंधित प्रश्न अधिक थे। भौतिकी में, संख्यात्मक प्रश्न बहुत लंबे थे।

विषय विशेषज्ञों के अनुसार भी पिछले साल की तुलना में पेपर कठिन था। कई विद्यार्थियों के अनुसार कई प्रश्नों को हल करने के लिए एक मिनट से अधिक की आवश्यकता पड़ी। विद्यार्थियों ने जूलॉजी (प्राणी विज्ञान) के पेपर को भी पिछले साल की तुलना में कठिन बताया। विषय विशेषज्ञों के अनुसार जिस किसी के पास अवधारणाएं स्पष्ट हैं, उसके लिए पेपर हल करना आसान होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो