नगर पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा कि पुलिस ने स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिलने की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके परिसरों की जांच की। लेकिन, कहीं से कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। सूचना मिलते ही संबंधित थानों की टीम बम निरोधक और श्वान दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की तलाशी ली। लेकिन, कुछ नहीं मिला। पंत ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। स्कूलों को इस तरह के ई-मेल भेजने के पीछे क्या मकसद है और कौन लोग शामिल हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्व) ए. सुब्रमण्यश्वर राव ने कहा कि इसके पीछे
परीक्षाओं को टलवाने की कोशिश भी हो सकती है। कुछ ही दिनों में एसएसएलसी की परीक्षाएं होनी है। अभिभावकों को चिंतित होने की जरूरत है।
बच्चों को घर भेजा
धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद स्कूलों ने कक्षाओं को खाली करवा लिया। विद्यार्थियों और शिक्षकों, कर्मचारियों को खुले में एकत्र किया गया। इसके साथ ही अभिभावकों को ई-मेल भेज कर और कॉल करके बच्चों को ले जाने के लिए कहा गया। हालांकि, तनावपूर्ण स्थिति से बचने के लिए अधिकांश स्कूलों ने अभिभावकों को धमकी भरे ई-मेल की बात नहीं बताई। कुछ स्कूलों में वार्षिक परीक्षा चल रही थी। विद्यार्थियों को परीक्षा के बीच ही कमरे से बाहर निकलने के लिए कहा गया।
शांति भंग करने की कोशिश: सीएम
उधर, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai)ने इस मामले के बारे में पूछे जाने पर कहा कि राज्य में शांति भंग करने की साजिश की जा रही है। कर्नाटक एक प्रगतिशील राज्य है और कुछ तत्व बार-बार इस छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। एक सुनियोजित साजिश के तहत कानून-व्यवस्था बिगाडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे प्रयास करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे मामलों की जांच करने के लिए विशेष कार्यबल गठित किया गया है। साइबर पुलिस शीघ्र ही ऐसे लोगों का पता लगाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) दयानंद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस मामले में की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया।
क्या लिखा था ई-मेल में
आपके स्कूल में एक बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है। ध्यान दें, यह मजाक नहीं है। तुरंत पुलिस को बुलाओ। तुम्हारे सहित सैकड़ों जीवन खतरे में पड़ सकता है। देरी मत करो। सब कुछ आपके हाथ में है।