बैंगलोरPublished: Sep 02, 2023 09:37:51 am
Nikhil Kumar
- 560 एकड़ वन भूमि अतिक्रमण मुक्त
वन विभाग के लिए वन अपराध मामलों (एफओसी) का निपटारा बड़ी चुनौती है। विभाग की वार्षिक रिपोर्ट (2022-23) के अनुसार, 70,312 एफओसी निपटाने के लंबित हैं। पिछले वर्ष तक वन विभाग में 75,376 एफओसी पंजीकृत थे, जिनमें से इस वर्ष मार्च तक केवल 5,064 का ही निस्तारण किया जा सका है।