जब रायचूरु में रहने वाली उनकी पत्नी को इस हादसे की जानकारी दी गई तो उनकी पत्नी ने आपा खो दिया। उसने छह वर्षीय पुत्र अभिराम की गला घोटकर हत्या करने के पश्चात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतकों का शव परिजनों को सुपुर्द किया है।
कैब चालक पर जानलेवा हमला
बेंगलूरु. मडिवाला थानांतर्गत बोम्मनहल्ली चौराहे के निकट रविवार तड़के एक कैब चालक पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया। गंभीर रूप से घायल कैब चालक को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बेंगलूरु. मडिवाला थानांतर्गत बोम्मनहल्ली चौराहे के निकट रविवार तड़के एक कैब चालक पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया। गंभीर रूप से घायल कैब चालक को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस के अनुसार इस हासन का दिलीप कैब चलाता है। तीन लोग होसूर रोड पर स्थित अय्यप्पा स्वामी मंदिर तक जाने की बात कहकर कैब में सवार हुए थे। अय्यप्पा मंदिर के निकट कैब से उतरते समय कैब चालक तथा तीनों के बीच किराए को लेकर कहासुनी हुई। तीनों ने मिलकर कैब चालक पर चाकू से हमला किया और मौके से फरार हो गए थे। राहगीरों ने कैब में खून से लथपथ कैब चालक को देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामला दर्ज कर फरार हमलावरों को तलाश कर रही है।
सड़क दुर्घटना में राहगीर की मौत
तुमकूरु. जिले के कुणिगल तहसील के होन्नेनहल्ली गांव के निकट रविवार को सुबह सड़क पार करते समय कार की चपेट में आने से एक राहगीर की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान होन्नेनहल्ली निवासी योगेश कुमार (27) के रूप में की गई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए योगेश को कुणिगल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेंगलूरु के निम्हांस अस्पताल रेफर किया गया था। जब उनको कुणिगल से बेंगलूर लाया जा रहा था तो उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कुणिगल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
तुमकूरु. जिले के कुणिगल तहसील के होन्नेनहल्ली गांव के निकट रविवार को सुबह सड़क पार करते समय कार की चपेट में आने से एक राहगीर की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान होन्नेनहल्ली निवासी योगेश कुमार (27) के रूप में की गई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए योगेश को कुणिगल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेंगलूरु के निम्हांस अस्पताल रेफर किया गया था। जब उनको कुणिगल से बेंगलूर लाया जा रहा था तो उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कुणिगल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।