scriptकर्नाटक : एक दिन में सबसे ज्यादा टीका लगाने का नया रिकॉर्ड | Karnataka: New record for maximum vaccination in a day | Patrika News

कर्नाटक : एक दिन में सबसे ज्यादा टीका लगाने का नया रिकॉर्ड

locationबैंगलोरPublished: Sep 18, 2021 09:13:16 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

– 27 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ टीकाकरण- पांच करोड़ का आंकड़ा पार

कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 1074 पॉजिटिव, 1136 डिस्चार्ज, चार मौतें

UP Coronavirus update: यूपी के 24 जिले कोरानावायरस मुक्त, सिर्फ 239 एक्टिव केस

बेंगलूरु. राज्य सरकार ने शुक्रवार को मेगा कोरोना टीकाकरण अभियान चला एक दिन में सबसे ज्यादा टीका लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया है। एक दिन में पहली बार 27 लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य ने पांच करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया। राज्य में अभी तक कुल 5,12,51,155 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

को-विन पोर्टल के रात 9.30 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को राज्य भर में कुल 27,80,032 लोगों का टीकाकरण हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने कुल 31,75,000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था। टीकाकरण अभियान राज्य भर में 12,000 से अधिक कोविड टीकाकरण केंद्रों में चलाया गया।

बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) क्षेत्र में सबसे ज्यादा 4,04,496 लोगों को टीके लगे। दक्षिण कन्नड़ जिले में 1,34,557 बल्लारी जिले में 1,40,571, तुमकूरु जिले में 1,27,407, मंड्या जिले में 1,17,004, धारवाड़ जिले में 1,07,799, शिवमोग्गा जिले में 1,05,400, मैसूरु जिले में 1,01,159, हासन जिले में 95,627 और दावणगेरे जिले में 88,918 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसके अलावा बेंगलूरु शहरी जिले में 70,282 और बेंगलूरु ग्रामीण जिले में कुल 51,356 लोगों ने टीके लगवाए।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने कहा कि बेंगलूरु शहरी, शिवमोग्गा, धारवाड़, रामनगर, हासन, दावणगेरे और चिकमगलूरु जिले में लक्ष्य से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ। सितंबर में अब तक 87 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी है। सितंबर में 1.5 करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। नवंबर के अंत तक पूरी वयस्क आबादी के टीकाकरण का भरोसा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो