बिना या बेहद हल्के लक्षण
बृहद बेंगलूरु महानगर पालिक के विशेष आयुक्त (स्वास्थ्य) डॉ. के. वी. त्रिलोक चंद्र ने बताया कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने फिर पांव पसारना शुरू कर दिया है। कर्नाटक में स्थिति स्थिर बनी हुई है। बीते एक सप्ताह में राज्य में कोविड के 349 नए मामले ही सामने आए हैं। कोविड जांच पॉजिटिविटी दर 0.66 रही है। ज्यादातर मरीज बिना या बेहद हल्के लक्षण के हैं। दैनिक जांचों की संख्या बेहद कम है। स्वास्थ्य विभाग संदिग्ध लोगों को ही कोविड के लिए जांच रहा है। करीब एक माह से यही रणनीति रही है। जरूरत पडऩे पर जांचों की संख्या बढ़ाई जाएगी। लक्षित जांच पर ध्यान दिया जा रहा है। कोविड के लक्षणों के साथ अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को चिकित्सक कोविड जांच के लिए भेज रहे हैं। निजी अस्पतालों को भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
ओमिक्रॉन वेरिएंट प्रमुख
सीवेज निगरानी (sewage monitoring) पर उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट (omicron variant) संक्रमण का सबसे बड़ा कारण रहा है। इस निगरानी का फायदा यह है कि संबंधित क्षेत्र के सभी लोगों को कोविड के लिए जांचने की जरूरत नहीं पड़ती है।