तीनों को हेब्बाल के करीब ज्यूडिशियल ले आउट में सुरक्षा के लिए गश्त पर लगाया था। तीनों ने पाइंट हाजिरी बुक में ड्यूटी पर मौजूद होने का दावा कर एक दिन पहले ही हस्ताक्षर किए और पिकनिक मनाने आंध्र प्रदेश चले गए।
ज्यूडिशियल ले आउट में उच्च न्यायालय और अन्य न्यायालयों के न्यायाधीश के निवास है। इसलिए वहां अधिक सुरक्षा रहती है। तीनों सिपाही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दिए बगैर अक्सर ड्यूटी समायोजन कर लेते थे। संजय नगर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक बालराज हर रात यहां गश्त लगाते थे। उन्होंने एक ही सिपाही को ड्यूटी करते देखा तो इसकी शिकायत पुलिस उपायुक्त योगेश से की। खुद योगेश ने मौके पर जा कर देखा तो पाया कि वहां कोई और ही सिपाही ड्यूटी पर था।
अल्लय्या, लिंगराजू और देवराज के मोबाइल पर कॉल कर लोकेशन पता की गई तो तीनों हैदराबाद में पाए गए। तीनों को अवैध रूप से ड्यूटी की अदला-बदली करने और डयूटी छोड़ पिकनिक करने पर निलंबित किया गया है।
सीआईडी ने 50 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया
बेंगलूरु. सीआईडी ने 545 पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के 50 उम्मीदवारों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा। सीआईडी के पुलिस उप अधीक्षक पी.नरसिंहमूर्ति ने उम्मीदवारों को परीक्षा का हॉल टिकट और ओएमआर शीट साथ लाने के निर्देश दिए। सभी उम्मीदवारों को बुधवार सुबह 10 बजे सीआईडी दफ्तर में पेश होना है। यह परीक्षा 92 परीक्षा केन्द्रों मे हुई थी। कुल 54,104 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी।