scriptकोरोना : एक दिन में मिले 3176 मरीज, 1975 मरीज बेंगलूरु से | karnataka records 87 more deaths, 60 from bengaluru | Patrika News

कोरोना : एक दिन में मिले 3176 मरीज, 1975 मरीज बेंगलूरु से

locationबैंगलोरPublished: Jul 15, 2020 10:21:05 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– बेंगलूरु में 60 सहित 87 मरीज की मौत

कोरोना : बेंगलूरु में 60 सहित 87 मरीज की मौत

कोरोना : बेंगलूरु में 60 सहित 87 मरीज की मौत

बेंगलूरु. प्रदेश में बुधवार को 3,176 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। एक दिन में सामने आने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 47,253 पहुंच गई हैं। इनमें से 27,853 मरीजों का उपचार जारी है। 18,466 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 1076 मरीजों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 87 और मरीजों के मौत की पुष्टि भी की। अब तक 934 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है। इनमें से छह मरीजों की मौत गैर-कोविड कारणों से हुई है। 597 मरीजों का उपचार आइसीयू में जारी है।

3,176 मरीजों में से 1975 मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिले से हैं। अब तक मिले 22,944 मरीजों में से 17,051 मरीजों का उपचार जारी है और 5,455 मरीज ठीक हुए हैं। 438 मरीजों की मौत हुई हैं। एक मरीज की मौत अन्य कारणों से हुई। 60 मरीजों के मौत की पुष्टि बुधवार को हुई।

धारवाड़ जिले में संक्रमितों की संख्या 1,398 हुई हैं। इनमें से 139 मरीजों की पुष्टि बुधवार को हुई। 872 मरीजों का उपचार जारी है। 44 मरीजों की मौत हुई है।

बल्लारी जिले में 136 नए मरीजों की पुष्टि हुई। 2,023 संक्रमितों में से 1,102 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 874 एक्टिव मामले हैं। 47 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है।

मैसूरु जिले में 99 नए मरीज मिले। 1,190 मरीजों में से 640 मरीज उपचाराधीन हैं। 47 मरीजों की मौत हुई है।

दक्षिण कन्नड़ जिले में 76 मरीज मिले हैं। कुल 2,520 मरीजों में से 1,566 मरीजों का उपचार जारी है और 45 मरीज की मौत हुई है। इनमें से दो मरीज को मौत अन्य कारणों से हुई। 907 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कलबुर्गी जिले में 67 नए मामले सामने आए हैं। कुल मरीजों की तादाद 2,380 पहुंची है। इनमें से 1,520 मरीज ठीक हो चुके हैं। 37 मरीजों की मौत हुई है।

उडुपी जिले में 52 नए मरीज मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 1,787 पहुंच गई। इनमें से 1,371 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और 413 मरीजों का उपचार जारी है। तीन मरीज की मौत हुई है।

विजयपुर जिले में 80, यादगीर में 49, उत्तर कन्नड़ जिले में 48, बेलगावी जिले में 41, गदग जिले में 39, बीदर जिले में 35, दावणगेरे जिले में 35, बागलकोट जिले में 34, चिक्कबल्लापुर जिले में 32, मंड्या जिले में 31, शिवमोग्गा जिले में 29, रायचुर जिले में 26, हासन जिले में 25, तुमकूरु जिले में 24, कोडुगू जिले में 23, कोलार जिले में 15, कोप्पल जिले में 14, चिक्कमगलूरु जिले में 13, चित्रदुर्ग जिले में 12, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 10, चामराजनगर जिले में आठ, हावेरी जिले में छह और रामनगर जिले में तीन मरीजों की पुष्टि हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो