scriptकर्नाटक : एक दिन में 50 हजार नए मरीज, दूसरी लहर से ज्यादा दैनिक मामले | Karnataka : records more than 50000 new covid cases in a day | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक : एक दिन में 50 हजार नए मरीज, दूसरी लहर से ज्यादा दैनिक मामले

– कोरोना महामारी : टीपीआर 22 प्रतिशत से ज्यादा, 3.57 लाख एक्टिव केस

बैंगलोरJan 24, 2022 / 10:32 am

Nikhil Kumar

17 patients died of corona in Rajasthan

17 patients died of corona in Rajasthan

बेंगलूरु. राज्य में कोरोना की तीसरी लहर में एक महीने से भी कम समय में दूसरी लहर के अधिकतम दैनिक मामलों की सख्ंया को पीछे छोड़ दिया। राज्य में रविवार को 50,210 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई जो दूसरी लहर के चरम (पीक) संख्या से अधिक है। दूसरी लहर के दौरान पिछले साल 5 मई को 50,112 नए मामले मिले थे, जो अधिकतम दैनिक संख्या थी। पहली लहर का पीक 7 अक्टूबर 2020 को था, जब 9047 मामलों की पुष्टि हुई थी। हालांकि, पिछली दो लहरों की तुलना में इस बार अस्पताल में भर्ती संक्रमितों का अनुपात काफी कम है। रविवार को राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी दर (टीपीआर) 22 प्रतिशत से ज्यादा रही।

नए मामलों में व़ृद्धि के साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 3.57 लाख से ज्यादा हो गई। राज्य में दिसम्बर के आखिरी सप्ताह के बाद से नए मामलों में वृद्धि का दौर शुरू हुआ था। शुक्रवार को ही सरकार ने सप्ताहांत कफ्र्यू हटाने का निर्णय लिया था। हालांकि, रात्रिकालीन कफ्र्यू सहित कुछ अन्य पाबंदियां जारी हैं।

रिकवरी दर में कमी
पिछले एक सप्ताह के दौरान छह दिन 40 हजार से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि हुई। शनिवार को 42,470 नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि रविवार को 50,210 नए संक्रमित मिले, जो शनिवार से 7740 ज्यादा हैं। बेंगलूरु में भी नए मामलों की संख्या बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अभी तक 35.17 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 31.21 लाख से ज्यादा स्वस्थ हो चुके हैं। इसमें से 22,842 रविवार को स्वस्थ हुए। राज्य में अभी 3,57,796 मरीज उपचाराधीन हैं। इसमें 2.31 लाख से अधिक अकेले बेंगलूरु में हैं। राज्य में अभी तक 38,582 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 19 मौतों की पुष्टि रविवार को हुई। राज्य में मृत्यु दर 1.09 फीसदी है। रविवार को राज्य में 2.20 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई और टीपीआर 22.77 प्रतिशत रहा। नए मरीजों की संख्या बढऩे के कारण रिकवरी दर घटकर 88.73 प्रतिशत रह गई है।

बेंगलूरु में 26 हजार से ज्यादा नए मरीज
रविवार को मिले नए मामलों में से 26,299 बेंगलूरु शहरी जिले में हैं जबकि शनिवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 17,266 नए मामले ही मिले थे। बेंगलूरु में 2,31,833 मरीज उपचाराधीन हैं। बेंगलूरु में अभी तक संक्रमित कुल 15,85,657 लोगों में से 13,37,325 लोग स्वस्थ हुए हैं। शहर में रिकवरी दर 84.33 फीसदी और मृत्यु दर 1.04 फीसदी है। रविवार को शहर में कोविड से आठ मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही शहर में कुल मृतकों की तादाद 16,498 पहुंच गई है।

जिलों में बढ़ा संक्रमण
बेंगलूरु के अलावा अन्य जिलों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को मैसूरु जिले में 4359, तुमकूरु में 1963, हासन में 1922, मण्ड्या में 1455, कोडुगू में 1139 नए मामलों की पुष्टि हुई। धारवाड़ में 955, उडुपी में 947, बल्लारी में 904, बेलगावी में 885, कलबुर्गी में 853, कोलार में 824 और दक्षिण कन्नड़ में 770 नए मामले सामने आए हैं।

Home / Bangalore / कर्नाटक : एक दिन में 50 हजार नए मरीज, दूसरी लहर से ज्यादा दैनिक मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो