scriptकोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 18324 संक्रमित, 24036 डिस्चार्ज, 514 मौतें | Karnataka registered 18324 new covid cases in 24 hours | Patrika News

कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 18324 संक्रमित, 24036 डिस्चार्ज, 514 मौतें

locationबैंगलोरPublished: Jun 04, 2021 12:29:37 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 464, बुधवार को 463 और गुरुवार को 514 मौतों की पुष्टि की

कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 18324 संक्रमित, 24036 डिस्चार्ज, 514 मौतें

कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 18324 संक्रमित, 24036 डिस्चार्ज, 514 मौतें

बेंगलूरु. कर्नाटक में बीते दो दिनों के दौरान कोविड के मरीजे बढ़े हैं। गत एक दिन में 18,324 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इससे पहले बुधवार को 16,387 और मंगलवार को 14,308 मरीज मिले थे। बीते दो दिनों के मुकाबले मृतकों की संख्या भी बढ़ी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 464, बुधवार को 463 और गुरुवार को 514 मौतों की पुष्टि की। यानी इस माह के पहले तीन दिनों मेें कोविड से 1,441 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल मौतों की संख्या 30,531 पहुंच गई है।

राज्य के कुल 26,53,446 संक्रमितों में से 23,36,096 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 24,036 लोगों को गुरुवार को छुट्टी मिली। राज्य में अब 2,86,798 सक्रिय मामले हैं। पॉजिटिविटी दर 12.20 फीसदी और केस फेटालिटी दर 2.80 फीसदी है। राज्य में कोविड से ठीक होने वालों की दर 88.04 फीसदी पहुंची है जबकि मृत्यु दर 1.15 फीसदी है।

बेंगलूरु में 87 फीसदी से ज्यादा हुए स्वस्थ
18,324 नए मरीजों में से 3,533 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में सामने आए हैं। यहां कुल संक्रमित 11,74,275 लोगों में से 10,25,614 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। 1,34,384 मरीजों का उपचार जारी है। कोविड से कुल 14,276 मरीजों की मौत हुई हैं। इनमें से 347 मौतों की पुष्टि गुरवार को हुई। बेंगलूरु शहर में रिकवरी दर 87.34 फीसदी और मृत्यु दर 1.21 फीसदी है।

हासन जिले में बढ़े मरीज
बागलकोट जिले में 194, बल्लारी जिले में 503, बेलगावी जिले में 839, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 760, बीदर जिले में 27, चामराजनगर जिले में 313, चिकबल्लापुर जिले में 486, चिकमगलूरु जिले में 742, चित्रदुर्ग जिले में 379, दक्षिण कन्नड़ जिले में 598, दावणगेरे जिले में 559, धारवाड़ जिले में 221, गदग जिले में 250, हासन जिले में 2078, हावेरी जिले में 146, कलबुर्गी जिले में 119, कोडुगू जिले में 310, कोलार जिले में 317, कोप्पल जिले में 237, मंड्या जिले में 623, मैसूरु जिले में 1573, रायचुर जिले में 271, रामनगर जिले में 62, शिवमोग्गा जिले में 767, तुमकूरु जिले में 979, उडुपी जिले में 580, उत्तर कन्नड़ जिले में 588, विजयपुर जिले में 192 और यादगीर जिले में 78 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

1.50 लाख नमूने जांचे
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 39,567 रैपिड एंटीजन और 1,10,601 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,50,168 नए सैंपल जांचे।

1.82 लाख से ज्यादा का हुआ टीकाकरण
राज्य में गुरुवार को 1,82,306 लोगों का ही टीकाकरण हुआ। इनमें 18-44 वर्ष के 1,19,064 लोग शामिल हैं। टीके के प्रतिकूल प्रभाव का एक भी मामला सामने नहीं आया है। कोविन मुख्य डैशबोर्ड के आंकड़ों के अनुसार गत 139 दिनों में राज्य में 1,43,27,273 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो