script24 घंटे में मिले करीब ढाई हजार नए मरीज | Karnataka registered 2500 new corona patients in 24 hours | Patrika News

24 घंटे में मिले करीब ढाई हजार नए मरीज

locationबैंगलोरPublished: Jul 14, 2020 08:43:45 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– 17 हजार से ज्यादा मरीजों ने दी कोरोना को शिकस्त- मरीजों की संख्या 44 हजार के पार पहुंची

24 घंटे में मिले करीब ढाई हजार नए मरीज

24 घंटे में मिले करीब ढाई हजार नए मरीज

बेंगलूरु. कर्नाटक में मंगलवार को 2,496 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही कुल मरीजों की तादाद 44,077 पहुंच गई हैं। इनमें से 25,839 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 17,390 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। 1142 मरीजों को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। स्वास्थ्य विभाग ने 87 और मरीजों के मौत की पुष्टि भी की है। कुल 848 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है। इनमें से छह मरीजों की मौत गैर-कोविड कारणों से हुई है। 540 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं।

848 में से 378 मृतक बेंगलूरु शहर से
2,496 मरीजों में से 1267 मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिले से हैं। कुल मरीजों की संख्या 20,969 पहुंच गई है। इनमें से 15,599 मरीजों का उपचार जारी है और 4,992 मरीज ठीक हो चुके हैं। 848 में से 378 मृतक बेंगलूरु शहर से हैं। एक मरीज की मौत अन्य कारणों से हुई है।

मैसूरु जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा हजार के पार हो गया है जबकि 41 मरीजों की मौत हुई है। मंगलवार को 125 नए मरीजों के साथ चार मरीजों के मौत की पुष्टि भी हुई। 552 मरीज उपचाराधीन हैं।

कलबुर्गी जिले में 121 नए मामले सामने आए हैं। 2313 संक्रमितों में से 1519 मरीज ठीक हो चुके हैं। 37 मरीजों की मौत हुई है।
धारवाड़ जिले में 39 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है। मंगलवार को 100 नए मामले सामने आने से कुल मरीजों की संख्या 1,259 हो गई है। 770 मरीजों का उपचार जारी है।

बल्लारी जिले में 99 मरीजों की पुष्टि हुई। कुल 1,887 मरीजों में से 1041 मरीज ठीक हो चुके हैं और 47 मरीजों की मौत हुई है।
कोप्पल जिले में 98 नए मामले सामने आए हैं। 343 मरीजों में से 225 का उपचार जारी है।

दक्षिण कन्नड़ जिले में कुल 2,444 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। 1511 मरीजों का उपचार जारी है और 45 मरीजों को बचाया नहीं जा सका।

बागलकोट जिले में अब तक कुल 514 मामले सामने आए हैं लेकिन इनमें से 17 मरीजों की मौत हुई है। 288 मरीज उपचाराधीन हैं।
उडुपी जिले में 73 नए मरीज मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 1,735 पहुंच गई। इनमें से 1,349 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और 383 मरीजों का उपचार जारी है। तीन मरीज की मौत हुई है।

दक्षिण कन्नड़ जिले में 64, बेलगावी जिले में भी 64, विजयपुर जिले में 42, तुमकूरु जिले में 47, बीदर जिले में 42, मंड्या जिले में 38, रायचुर जिले में 25, दावणगेरे जिले में 17, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 14, चिक्कबल्लापुर जिले में 13, कोलार जिले में 11, शिवमोग्गा, कोडुगू और चित्रदुर्ग जिले में 10-10, गदग जिले में नौ, चामराजनगर जिले में आठ, हासन जिले में चार, चिक्कमगलूरु जिले में तीन, यादगीर जिले में दो और रामनगर जिले में एक मरीज की पुष्टि हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो