scriptकोरोना : कर्नाटक में 4267 नए संक्रमित, 114 की मौत | karnataka registered 4267 new corona cases and 114 deaths in 24 hours | Patrika News

कोरोना : कर्नाटक में 4267 नए संक्रमित, 114 की मौत

locationबैंगलोरPublished: Aug 10, 2020 09:27:57 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– 5218 मरीज हुए स्वस्थ

corona udate

23 more corona found infected in bhilwara

 

बेंगलूरु. कर्नाटक में सोमवार को 4,267 नए कोरोना संक्रमित मिले जबकि 5,218 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। हालांकि सोमवार को 22,620 नमूने ही जांच गए, जो कि बीते 10 दिनों में सबसे कम है। प्रदेश में अब तक 1,82,354 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 99,126 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। 79,908 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि कोरोना से 3,312 मरीजों की मौत हुई है। 114 नए मौतों की पुष्टि सोमवार को हुई। 681 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं। सोमवार को राज्य में रिकवरी दर 54.36 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत रही।

बेंगलूरु शहर में सोमवार को 1,243 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की तादाद 75,428 हो गई है। इनमें से 41,166 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 32,985 मरीजों का उपचार जारी है। 1,276 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है। इनमें से 36 मरीजों के मौत की पुष्टि सोमवार को हुई। 2,037 मरीजों को सोमवार को एक साथ अस्पताल से छुट्टी मिली।

मैसूरु जिले में 374 नए मरीज मिले हैं। कुल 7,685 मरीजों में से 3,979 मरीजों का उपचार जारी है और 3,466 मरीज ठीक हुए हैं। 240 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है।

बल्लारी जिले में 253 नए मरीजों की पुष्टि हुई। 10,624 संक्रमितों में से 5,447 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 5,059 एक्टिव मामले हैं। 118 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है।

दावणगेरे जिले में 225 नए मामले सामने आने से मरीजों की संख्या 3,666 पहुंची है। इनमें से 1,234 मरीजों का उपचार जारी है जबकि 2,332 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 100 पहुंच गई है।

कलबुर्गी जिले में 196 नए मामले सामने आए हैं। कुल मरीजों की तादाद 7,537 पहुंची है। इनमें से 4,837 मरीज ठीक हो चुके हैं। 141 मरीजों की मौत हुई है।

रायचुर जिले में संक्रमण के 165 नए मामले सामने आए हैं। कुल 3958 मरीजों में से 40 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है। 1577 मरीजों का उपचार जारी है।

धारवाड़ जिले में 157, बागलकोट जिले में 147, दक्षिण कन्नड़ जिले में 146, विजयपुर जिले में 139, हासन जिले में 126, कोप्पल जिले में 110, कोलार जिले में 100, तुमकूरु जिले में 98, उडुपी जिले में 98, रामनगर जिले में 84, चामराजनगर जिले में 70, यादगीर जिले में 68, मंड्या जिले में 66, बेलगावी जिले में 54, उत्तर कन्नड़ जिले में 53, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 50, हावेरी जिले में 45, चिकमगलूरु जिले में 45, गदग जिले में 42, चित्रदुर्ग जिले में 38, कोडुगू जिले में 29, बीदर जिले में 28 और चिकबलापुर में 26 नए मामले सामने आए हैं। शिवमोग्गा जिले में एक भी मामला सामने नहीं आया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो