scriptकोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 6570 संक्रमित, 2393 डिस्चार्ज, 36 मौतें | karnataka registered 6570 new covid cases in 24 hours | Patrika News

कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 6570 संक्रमित, 2393 डिस्चार्ज, 36 मौतें

locationबैंगलोरPublished: Apr 08, 2021 09:51:22 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– 50 हजार के पार हुए एक्टिव मामले

बेंगलूरु. कर्नाटक में कोविड से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को 36 और मौतों की पुष्टि की। इनमें से 22 मृतक बेंगलूरु शहर से हैं। राज्य में गुरुवार को मृत्यु दर 1.22 फीसदी पहुंच गई। रिकवरी दर 93.63 फीसदी है।

357 मरीज आइसीयू में उपचाराधीन
राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के 6,570 नए मरीज मिले जबकि 2,393 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी मिली। कुल 10,40,130 संक्रमितों में से 9,73,949 संक्रमित कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। राज्य में कोविड से कुल 12,767 मौतें हुई हैं। 53,395 मरीजों का उपचार जारी है। इनमें से 357 मरीज आइसीयू में उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 8,779 रैपिड एंटीजन और 99,978 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,08,757 नए सैंपल जांचे।

67 फीसदी मरीज बेंगलूरु से
6,570 नए मरीजों में से 4,422 मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4,64,438 पहुंच गया है। इनमें से 4,20,751 मरीज उबरे हैं। 38,946 मरीजों का उपचार जारी है। शहर में कोविड से कुल 4,740 मरीजों की मौत हुई है। बेंगलूरु में रिकवरी दर घट कर 90.59 पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर 1.02 फीसदी है।

इन जिलों में 100 से ज्यादा नए मामले
कलबुर्गी जिले में 240, मैसूरु जिले में 216, तुमकूरु जिले में 183, दक्षिण कन्नड़ जिले में 145, उत्तर कन्नड़ जिले में 142, बीदर जिले में 129 और बल्लारी जिले में 126 नए मरीज मिले हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो