scriptकोरोना : कर्नाटक में 6974 नए मामले, 9073 डिस्चार्ज, 83 की मौत | karnataka registered 6974 new covid cases in 24 hours, 9073 discharged | Patrika News

कोरोना : कर्नाटक में 6974 नए मामले, 9073 डिस्चार्ज, 83 की मौत

locationबैंगलोरPublished: Sep 22, 2020 09:30:23 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

बीते एक दिन में 25,547 रैपिड एंटीजन और 30,160 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 55,707 सैंपल जांचे गए हैं। अब तक कुल 43,38,442 मरीजों की जांच हुई है।

MP Corona Update

MP Corona Update

बेंगलूरु. प्रदेश में मंगलवार को कोविड के 6,974 नए पुष्ट मामले सामने आए और 9,073 मरीजों ने कोरोना को मात दी। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की तादाद 5,33,850 हो गई है। इनमें से 4,32,450 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 93,153 मरीज उपचाराधीन हैं। कोविड से कुल 8,228 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 83 मौतों की पुष्टि मंगलवार को हुई। बेंगलूरु शहरी जिले में 259 सहित प्रदेश में कुल 822 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं। रिकवरी दर 81 फीसदी और मृत्यु दर 1.54 फीसदी रही।

बीते एक दिन में 25,547 रैपिड एंटीजन और 30,160 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 55,707 सैंपल जांचे गए हैं। अब तक कुल 43,38,442 मरीजों की जांच हुई है।

44 फीसदी मरीज बेंगलूरु से

6,974 नए मरीजों में से 3,082 मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। कुल 2,00,728 संक्रमितों में से 2,715 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है। 1,58,029 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 39,983 मरीजों का उपचार जारी है। 4,145 मरीजों को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिली।

मैसूरु जिले में 443 मरीजों की पुष्टि हुई। कुल 30,751 मरीजों में से 3,985 मरीज उपचाराधीन हैं और 26,051 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 715 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है।

हासन जिले में 235 नए संक्रमित मिले। कुल 14,028 मरीजों में से 257 मरीजों की मौत हुई है। 11,113 मरीज ठीक हुए हैं और 2,658 मरीज उपचाराधीन हैं।

दक्षिण कन्नड़ जिले में 211 मामले सामने आए हैं। 20,578 संक्रमितों में से 15,716 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। 492 मरीजों की मौत हुई है जबकि 4,368 मरीजों का उपचार जारी है।

शिवमोग्गा जिले में 234 नए मामले सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 14,555 पहुंच गई है। इनमें से 3,166 मरीजों का उपचार जारी है। 243 मरीजों की मौत हुई है।

अन्य प्रभावित जिले

बागलकोट जिले में 77, बल्लारी जिले में 181, बेलगावी जिले में 179, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 80, बीदर जिले में 50, चामराजनगर जिले में 57, चिकबल्लापुर जिले में 71, चिकमगलूरु जिले में 77, चित्रदुर्ग जिले में 122, दावणगेरे जिले में 211, धारवाड़ जिले में 37, गदग जिले में 134, हावेरी जिले में 115, कलबुर्गी जिले में 168, कोडुगू जिले में 73, कोलार जिले में 52, कोप्पल जिले में 180, मंड्या जिले में 134, रायचुर जिले में 115, रामनगर जिले में 33, तुमकूरु जिले में 240, उडुपी जिले में 106, उत्तर कन्नड़ जिले में 155, विजयपुर जिले में 80 और यादगीर जिले में 55 नए मामले सामने आए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो