scriptकोरोना : कर्नाटक में दो दिनों से थोड़ी राहत, घटे मामले | karnataka registered 6997 new covid patients in 24 hours | Patrika News

कोरोना : कर्नाटक में दो दिनों से थोड़ी राहत, घटे मामले

locationबैंगलोरPublished: Sep 23, 2020 08:58:00 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– 50 फीसदी कोविड मरीज बेंगलूरु से- 80.96 फीसदी मरीजों ने दी कोरोना को मात

Government engaged in hiding facts related to Corona in bhilwara

Government engaged in hiding facts related to Corona in bhilwara

बेंगलूरु. प्रदेश में गत दो दिनों से कोविड के नए मामलों में कमी आई है। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 6,997 नए मामलों की पुष्टि की। मंगलवार को भी नए मरीजों की संख्या 6,974 रही थी। इससे पहले तकरीबन हर दिन 9,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। बुधवार को मृतकों की संख्या में भी गिरावट आई। स्वास्थ्य विभाग ने 38 मौतों की पुष्टि की। प्रदेश में कोविड से अब तक कुल 8,266 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। कुल 5,40,847 मरीजों में से 4,37,910 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 94,652 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से 816 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं। बुधवार को 5,460 मरीज डिस्चार्ज हुए।

प्रदेश में बुधवार को रिकवरी दर 80.96 फीसदी और मृत्यु दर 1.52 फीसदी रही। 21,394 रैपिड एंटीजन और 35,004 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 56,398 सैंपल जांचे गए हैं।

6,997 मरीजों में से 3547 मरीज बेंगलूरु शहर से हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2,04,275 पहुंच गई है। इनमें से 1,61,565 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। 39,971 मरीज उपचाराधीन हैं। 2,738 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है।

बेंगलूरु शहरी जिले के बाद सबसे ज्यादा मरीज मैसूरु जिले में मिले हैं। 341 नए मरीजों की पुष्टि के साथ कुल संक्रमितों की तादाद 31,092 पहुंची है। इनमें से 26,051 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 4,326 मरीजों का उपचार जारी है। 715 मरीजों की मौत हुई है।

हासन जिले में 315 मरीजों की पुष्टि हुई। कुल 14,343 मरीजों में से 11,593 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 2,493 मरीजों का उपचार जारी है। 257 मरीजों की मौत हुई है।

अन्य प्रभावित जिले
बागलकोट जिले में 50, बल्लारी जिले में 192, बेलगावी जिले में 191, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 128, बीदर जिले में 63, चामराजनगर जिले में 32, चिकबल्लापुर जिले में 84, चिकमगलूरु जिले में 252, चित्रदुर्ग जिले में 89, दक्षिण कन्नड़ जिले में 186, दावणगेरे जिले में 138, धारवाड़ जिले में 120, गदग जिले में 59, हावेरी जिले में 32, कलबुर्गी जिले में 100, कोडुगू जिले में 33, कोलार जिले में 44, कोप्पल जिले में 88, मंड्या जिले में 203, रायचुर जिले में 37, रामनगर जिले में 57, शिवमोग्गा जिले में 187, तुमकूरु जिले में 90, उडुपी जिले में 102, उत्तर कन्नड़ जिले में 115, विजयपुर जिले में 82 और यादगीर जिले में 40 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो