scriptकोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में करीब 40 हजार पॉजिटिव | karnataka registered about 40000 new covid cases in 24 hours | Patrika News

कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में करीब 40 हजार पॉजिटिव

locationबैंगलोरPublished: May 12, 2021 08:48:32 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– 34,752 डिस्चार्ज, 517 मौतें

corona_0.png

बेंगलूरु.

राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के 39,998 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की तादाद 20,53,191 पहुंच गई। हालांकि, 1,44,062 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। इनमें से 34,752 लोगों को बुधवार को छुट्टी मिली। राज्य में अब 5,92,182 एक्टिव मामले हैं। कोविड से अब तक 20,368 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 517 मौतों की पुष्टि बुधवार को हुई। राज्य में रिकवरी दर 70.16 फीसदी और मृत्यु दर 0.98 फीसदी है।

बेंगलूरु में एक साथ 18000 से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ
39,998 नए मरीजों में से 16,286 मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिला में मिले हैं। कुल 9,99,805 मरीजों में से 6,30,221 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। बेंगलूरु में 3,60,619 एक्टिव मरीज हैं। कोविड से अब तक कुल 8,964 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 275 मौतों की पुष्टि बुधवार को हुई। 18,089 मरीजों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। बेंगलूरु में रिकवरी दर 63 फीसदी और मृत्यु दर 0.89 फीसदी है।

चार जिलों में 1500 से ज्यादा नए संक्रमित
बागलकोट जिले में 610, बल्लारी जिले में 1823, बेलगावी जिले में 856, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 1138, बीदर जिले में 281, चामराजनगर जिले में 517, चिकबल्लापुर जिले में 554, चिकमगलूरु जिले में 646, चित्रदुर्ग जिले में 192, दक्षिण कन्नड़ जिले में 1077, दावणगेरे जिले में 362, धारवाड़ जिले में 904, गदग जिले में 347, हासन जिले में 1572, हावेरी जिले में 189, कलबुर्गी जिले में 646, कोडुगू जिले में 678, कोलार जिले में 815, कोप्पल जिले में 278, मंड्या जिले में 1223, मैसूरु जिले में 1773, रायचुर जिले में 289, रामनगर जिले में 135, शिवमोग्गा जिले में 1125, तुमकूरु जिले में 2360, उडुपी जिले में 919, उत्तर कन्नड़ जिले में 960, विजयपुर जिले में 690 और यादगीर जिले में 753 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

1.34 लाख जांच
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 10,560 रैपिड एंटीजन और 1,24,232 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,34,792 नए सैंपल जांचे।

18-44 वर्ष के 22506 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
राज्य में बुधवार को 18-44 वर्ष के 22,506 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। अब तक इस उम्र वर्ग के कुल 70,371 लोगों का टीकाकरण हुआ है। बीते एक दिन में कुल 88,437 लोगों का टीकाकरण हुआ। गत 117 दिनों में 1,08,82,080 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो