scriptकोरोना : एक दिन में मिले दो हजार से ज्यादा संक्रमित | karnataka registered more than 2000 corona positives in 24 hours | Patrika News

कोरोना : एक दिन में मिले दो हजार से ज्यादा संक्रमित

locationबैंगलोरPublished: Jul 08, 2020 09:45:04 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

11,876 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

coronavirus_treatment_02.jpg

COVID-19: अब मोबाइल में मैसेज के जरिए मिलेगा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट

बेंगलूरु.

कर्नाटक में गत 24 घंटों में सबसे ज्यादा 2062 पुष्ट मामले सामने आए हैं जबकि 54 मरीजों के मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 28,877 पहुंच गया है। इनमें से 11,876 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। 778 मरीजों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। 16,527 मरीज उपचाराधीन हैं। 452 मरीजों का आइसीयू में उपचार जारी है। अब तक कुल 470 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है। इनमें से चार मरीज की मौत गैर-कोविड कारणों से हुई है।

2062 मरीजों में से 1148 मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिले से हैं। अब तक के कुल 12,509 संक्रमितों में से 10,103 मरीजों का उपचार जारी है। 2228 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 412 मरीजों को बुधवार को छुट्टी मिली। बेंगलूरु शहर में कोरोना से कुल 177 मरीज की मौत हुई है।

दक्षिण कन्नड़ जिले में 183 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 1534 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 859 मरीज उपचाराधीन हैं और कोरोना से 23 मरीजों ने जान गंवाई है।

धारवाड़ जिले में 89 मरीजों की पुष्टि हुई है। कुल 757 संक्रमितों में से 276 ठीक हो चुके हैं। 20 मरीजों की मौत हुई है।

कलबुर्गी जिले में 66 मरीज मिले हैं लेकिन कुल मरीजों का आंकड़ा 1816 पहुंच गया है। 30 मरीज की मौत हुई है। 1351 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

बल्लारी जिले में भी कुल संक्रमितों की संख्या 1447 पहुंच गई है। इनमें से 59 मामले बुधवार को मिले। 40 मरीजों की मौत हुई है। 780 मरीजों का उपचार जारी है।

मैसूरु जिले में 59, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 37, रामनगर जिले में 34 और चिक्कबल्लापुर जिले में 32 सहित उडुपी जिले में 31 मरीजों की पुष्टि हुई है। उडुपी जिले के कुल संक्रमितों में से 1178 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। तीन मरीज की मौत हुई है।

हावेरी जिले में 31, बीदर जिले में 29, बेलगावी जिले में 27, हासन जिले में 26, बागलकोट और तुमकूरु जिले में 24-24, चिक्कमगलूरु जिले में 23, मंड्या जिले में 20, उत्तर कन्नड़ जिले में 19, दावणगेरे जिले में 18, रायचुर व शिवमोग्गा जिले में 17-17, कोलार जिले में 16, यादगीर और कोप्पल जिले में 11-11, गदग जिले में पांच, विजयपुर जिले में चार और चित्रदुर्ग जिले में दो नए मरीज मिले हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो