script

कोरोना : कर्नाटक में एक दिन में मिले 1843 नए मरीज, 30 की मौत, 680 हुए स्वस्थ

locationबैंगलोरPublished: Jul 06, 2020 10:09:45 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

10,527 मरीज कोरोना को मात दे अस्पताल से घर लौट चुके हैं।

कोरोना : कर्नाटक में एक दिन में मिले 1843 नए मरीज, 30 की मौत, 680 हुए स्वस्थ

कोरोना : कर्नाटक में एक दिन में मिले 1843 नए मरीज, 30 की मौत, 680 हुए स्वस्थ

बेंगलूरु.

कर्नाटक में गत 24 घंटों में कोविड-19 के 680 मरीज स्वस्थ हुए तो 1843 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 25,317 पहुंच गई है। इनमें से 14,385 मरीज उपचाराधीन हैं। 10,527 मरीज कोरोना (Corona) को मात दे अस्पताल से घर लौट चुके हैं। कुल 401 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है। इनमें से 30 मरीजों के मौत की पुष्टि सोमवार को हुई। 10 मृतक बेंगलूरु शहर से हैं। चिक्कमगलूरु और कोडुगू जिले में कोरोना से पहली मौत हुई है। 279 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं।

बेंगलूरु शहरी (Bengaluru Urban) जिले में 981 नए मरीज मिले हैं। अब तक मिले कुल 10,561 संक्रमितों में से 8,860 मरीजों का उपचार जारी है। 1,545 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 155 मरीज की कोरोना से मौत हो चुकी है। 278 मरीजों को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिली।

बल्लारी जिले में 99 नए मरीज मिले हैं। कुल 1,343 मरीजों में से 737 मरीज ठीक हो चुके हैं। 36 मरीजों की मौत हुई है। 570 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

उत्तर कन्नड़ जिले में 81 मरीजों की पुष्टि हुई। 435 मरीजों में से 269 मरीज उपचाराधीन हैं। एक मरीज की मौत हुई है।
बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 68 नए मरीज मिले हैं जबकि कुल छह मरीजों की मौत हुई हैं।

धारवाड़ जिले में 56 मरीज सामने आए हैं। कुल 611 मरीजों में से 12 की मौत हुई हैं। 346 मरीजों का उपचार जारी है। कलबुर्गी जिले में मृतकों का आंकड़ा 27 पहुंच गया है। सोमवार को 53 नए मरीजों की पुष्टि हुई। कुल 1699 मरीजों में से 1310 मरीज कोरोना का मात दे चुके हैं।

हासन जिले में 49, मैसूरु जिले में 45 और बीदर जिले में 44 के साथ उडुपी जिले में 40 नए मरीज मिले। बीदर में अब तक 44 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है। उडुपी में कुल संक्रमितों की संख्या 1361 पहुंच गई है। 1143 मरीज स्वस्थ हो घर लौट चुके हैं जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है।

यादगीर और दक्षिण कन्नड़ जिले में भी कुल संक्रमितों का आंकड़ा हजार के पार पहुंच चुका है। दक्षिण कन्नड़ जिले में 22 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से दो मरीज की मौत गैर-कोविड कोरणों से हुई।

मंड्या जिले में 39, विजयपुर जिले में 36, बागलकोट जिले में 33, तुमकूरु जिले में 31, शिवमोग्गा जिले में 24, गदग जिले में 18, चामराजनगर जिले में 12, रामनगर जिले में 11, कोलार जिले में 10, हावेरी और कोप्पल जिले में 9-9, चिक्कबल्लापुर जिले में सात, रायचुर और चित्रदुर्ग जिले में छह-छह, दावणगेरे जिले में तीन सहित चिक्कमगलूरु व कोडुगू जिले में दो-दो मरीज मिले हैं।

कहां कितनी मौतें

बेंगलूरु शहरी जिले में 10, चिक्कमगलूरु और कोडुगू जिले में एक-एक के अलावा 25 जून से सोमवार तक बीदर जिले में आठ मरीजों की मौत हुई है। दक्षिण कन्नड़ जिले में दो, दावणगेरे जिले में एक, बल्लारी जिले में एक, मैसूरु जिले में तीन, तुमकूरु जिले में एक, बागलकोट जिले में एक और हासन जिले में एक मरीज की मौत हुई है। सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (एसएआरआइ) के 18 जबकि आइएलआइ के तीन मामले हैं। छह मृतकों में संक्रमण के कारणों का पता नहीं चला है। 18 मृतक अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे।

ट्रेंडिंग वीडियो