scriptकोरोना : अब तक का सबसे बड़ा उछाल, 24 घंटे में 14738 संक्रमित | karnataka reported 14738 covid cases in a day, highest since pandemic | Patrika News

कोरोना : अब तक का सबसे बड़ा उछाल, 24 घंटे में 14738 संक्रमित

locationबैंगलोरPublished: Apr 16, 2021 05:15:16 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– कर्नाटक में 96561 एक्टिव मामले, 3591 डिस्चार्ज, 66 मौतें-10497 मरीज बेंगलूरु से

varanasi corona update

वाराणसी में कोरोनावायरस

बेंगलूरु. कर्नाटक में बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और बढ़ गई। एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। गुरुवार को कोविड के 14,738 नए मरीजों की (karnataka reported 14738 covid cases in a day, highest since pandemic) पुष्टि हुई। इनमें से 10,497 मामले अकेले बेंगलूरु शहर में सामने आए हैं। राज्य और बेंगलूरु में एक दिन में सामने आए कोविड मरीजों का अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की तादाद 11,09,650 पहुंच गई है। हालांकि, इनमें से 99,9,958 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। 3,591 मरीजों को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। राज्य में 96,561 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 555 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं। राज्य में कोविड से अब तक कुल 13,112 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 66 मौतों की पुष्टि गुरुवार को हुई। पॉजिटिविटी दर 11.38 फीसदी पहुंच गई है। रिकवरी दर 90.11 फीसदी और मृत्यु दर 1.18 फीसदी पहुंची है।

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 11,192 रैपिड एंटीजन और 1,18,208 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,29,400 नए सैंपल जांचे।

71 फीसदी से ज्यादा नए मरीज बेंगलूरु से
14,738 नए मरीजों में से 10,497 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में सामने आए हैं। बेंगलूरु में संक्रमित 5,12,521 मरीजों में से 4,35,730 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। कोविड से 4,963 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 30 मौतों की पुष्टि गुरुवार को हुई। बेंगलूरु में 71,827 मरीजों का उपचार जारी है।

अन्य जिलों में तेजी से बढ़ रहे मामले
कलबुर्गी जिले में 624, तुमकूरु जिले में 387, बीदर जिले में 363, मैसूरु जिले में 327, मंड्या जिले में 211, बल्लारी जिले में 200, हासन जिले में 186, धारवाड़ जिले में 179, दक्षिण कन्नड़ जिले में 166, बेलगावी जिले में 135, विजयपुर जिले में 136, कोप्पल जिले में 118 और उडुपी जिले में 111 नए मामले सामने आए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो