scriptकोरोना : कर्नाटक में तीन लाख से कम हुए एक्टिव मामले | Karnataka's covid active cases fall below 3 lakh | Patrika News

कोरोना : कर्नाटक में तीन लाख से कम हुए एक्टिव मामले

locationबैंगलोरPublished: Jun 02, 2021 03:26:28 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– 24 घंटे में 14304 संक्रमित, 2927 डिस्चार्ज, 464 मौतें- पॉजिटिविटी दर 12.30 फीसदी

Tamilnadu Corona News

Tamilnadu Corona News

बेंगलूरु. कोविड के एक्टिव मामले तीन लाख से नीचे पहुंच गए हैं और पॉजिटिविटर दर भी घटी है। कोविड संक्रमण के नए मामले हर दिन घट रहे हैं।

राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के 14,304 मरीज मिले जबकि संक्रमण मुक्त 29,271 लोगों को छुट्टी मिली। अब तक संक्रमित कुल 26,18,735 लोगों में से 22,90,861 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। राज्य में कोविड के अब 2,98,299 सक्रिय मामले हैं। कोविड से कुल 29,554 जानें गई हैं। इनमें से 464 मौतों की पुष्टि मंगलवार को हुई। राज्य में रिकवरी दर 87.47 फीसदी और मृत्यु दर 1.12 फीसदी पहुंची है। लेकिन, केस फेटालिटी दर बढ़कर 3.24 फीसदी हो गई है।

23 फीसदी नए मामले बेंगलूरु से
14,304 नए मरीजों में से 3,418 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में सामने आए हैं। यहां कोविड से अब तक 13,622 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 276 मौतों की पुष्टि मंगलवार को हुई। अब तक संक्रमित कुल 11,66,647 लोगों में से 10,09,322 लोगों ने कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग जीती है। बेंगलूरु शहर में 1,43,702 मरीज उपचाराधीन हैं। 5,483 लोगों को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिली।

18 जिलों में 500 से भी कम नए संक्रमित
बागलकोट जिले में 217, बल्लारी जिले में 399, बेलगावी जिले में 891, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 202, बीदर जिले में 22, चामराजनगर जिले में 80, चिकबल्लापुर जिले में 152, चिकमगलूरु जिले में 504, चित्रदुर्ग जिले में 637, दक्षिण कन्नड़ जिले में 536, दावणगेरे जिले में 178, धारवाड़ जिले में 267, गदग जिले में 214, हासन जिले में 1127, हावेरी जिले में 219, कलबुर्गी जिले में 82 कोडुगू जिले में 162, कोलार जिले में 338, कोप्पल जिले में 272, मंड्या जिले में 337, मैसूरु जिले में 1153, रायचुर जिले में 133, रामनगर जिले में 138, शिवमोग्गा जिले में 520, तुमकूरु जिले में 769, उडुपी जिले में 735, उत्तर कन्नड़ जिले में 332, विजयपुर जिले में 163 और यादगीर जिले में 107 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

1.16 लाख नमूने जांचे
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 37,724 रैपिड एंटीजन और 78,500 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,16,224 नए सैंपल जांचे।

1.62 लाख से ज्यादा का हुआ टीकाकरण
राज्य में मंगलवार को 1,62,227 लोगों का ही टीकाकरण हुआ। इनमें 18-44 वर्ष के 95,677 लोग शामिल हैं। टीके के प्रतिकूल प्रभाव का एक भी मामला सामने नहीं आया है। कोविन मुख्य डैशबोर्ड के आंकड़ों के अनुसार गत 137 दिनों में राज्य में 1,38,46,247 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो