बैंगलोरPublished: Sep 26, 2023 08:03:40 pm
Nikhil Kumar
- स्कूली बच्चों को भारी बस्तों से राहत देने की कवायद
बच्चों को उनके वजन से ज्यादा भारी बस्तों से राहत देने की कवायद में Karnataka सरकार पाठ्यपुस्तकों का आकार या वॉल्यूम लगभग एक तिहाई कम करेगी। इससे शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से school bag हल्के हो जाएंगे। स्कूल शिक्षा और साक्षरता मंत्री मधु बंगारप्पा ने रविवार को मेंगलूरु में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार ने स्कूल बैग के वजन को काफी हद तक कम करने का एक तरीका निकाला है। पाठ्य सामग्री (कंटेंट) में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन वॉल्यूम कम कर दिया जाएगा।