script24 घंटे में 290 पॉजिटिव, 408 डिस्चार्ज, 10 मौतें | Karnataka sees 290 new covid cases in 24 hours | Patrika News

24 घंटे में 290 पॉजिटिव, 408 डिस्चार्ज, 10 मौतें

locationबैंगलोरPublished: Oct 26, 2021 02:53:40 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

राज्य में सोमवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 0.32 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 3.44 फीसदी रही

Corona : गुजरात में  16 नए मरीज

Corona : गुजरात में 16 नए मरीज

बेंगलूरु. प्रदेश में 24 घंटे में कोविड के 290 नए मरीज मिले जबकि 408 लोगों को छुट्टी मिली। अब तक संक्रमित कुल 29,86,276 लोगों में से 29,39,647 लोगों ने कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग जीती है। इसके साथ ही रिकवरी दर 98.43 फीसदी पहुंच गई है। मत्यु दर 1.27 फीसदी है। कोविड से कुल 38,017 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 10 मृतकों की पुष्टि सोमवार को हुई। 8,583 मरीजों का उपचार जारी है।

राज्य में सोमवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 0.32 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 3.44 फीसदी रही।

47 फीसदी मरीज बेंगलूरु शहर से

बेंगलूरु शहरी जिले में 137 नए पुष्ट मामले सामने आए हैं। अभी तक संक्रमित कुल 12,50,844 लोगों में से 12,28,172 लोग स्वस्थ हुए हैं। 6,421 मरीज उपचाराधीन हैं। कोविड से अभी तक 16,250 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से छह मृतकों की पुष्टि सोमवार को हुई।

दक्षिण कन्नड़ जिले में 30, तुमकूरु जिले में 26, हासन जिले में 20 और मैसूरु जिले में 18 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 11,527 रैपिड एंटीजन और 78,437 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 89,964 नए सैंपल जांचे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो