script24 घंटे में 399 पॉजिटिव, 238 डिस्चार्ज, छह मौतें | Karnataka sees 399 covid cases in 24 hours | Patrika News

24 घंटे में 399 पॉजिटिव, 238 डिस्चार्ज, छह मौतें

locationबैंगलोरPublished: Dec 09, 2021 11:12:39 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

प्रदेश में बुधवार शाम 3.30 बजे तक 6,26,759 लोगों का टीकाकरण हुआ

15 new corona positives were found in Jaipur today

15 new corona positives were found in Jaipur today

बेंगलूरु. कर्नाटक में कोविड के नए मामलों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। बीेते 24 घंटे में 399 नए मरीजों की पुष्टि हुई और स्वस्थ हुए 238 लोगों को छुट्टी मिली। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने कोविड से छह मरीजों के मौत की पुष्टि भी की। इनमें से तीन मौतें बेंगलूरु शहर में हुई हैं। प्रदेश में अभी तक संक्रमित कुल 29,99,098 लोगों में से 29,53,565 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। 7,255 मरीजों का उपचार जारी है। कोविड से कुल 38,249 मरीजों की मौत हुई है।

प्रदेश में बुधवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 0.34 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 1.5 फीसदी दर्ज की गई। रिकवरी दर 98.48 फीसदी जबकि मृत्यु दर 1.27 फीसदी है।

244 मरीज बेंगलूरु से
बेंगलूरु में कोविड (Õߥ·¤) के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोविड से जुड़ी पाबंदियों को गंभीरता से लेने और टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील की है। 399 नए मरीजों में से 244 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। कुल 12,58,119 संक्रमितों में से 12,36,329 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। शहर में कोविड से कुल 16,354 मरीजों की मौत हुई है। 5,434 मरीजों का उपचार जारी है। शहर में रिकवरी दर 98.26 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी दर्ज की गई।

मैसूरु जिले में 38, कोडुगू जिले में 30, दक्षिण कन्नड़ जिले में 15, चिकमंगलूरु जिले में 14 सहित धारवाड़ व गदग जिले में 10-10 नए मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 19,629 रैपिड एंटीजन और 96,512 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,16,141 नए सैंपल जांचे।

प्रदेश में बुधवार शाम 3.30 बजे तक 6,26,759 लोगों का टीकाकरण हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो