bell-icon-header
बैंगलोर

कर्नाटक में कोविड के 529 नए मामले, 738 डिस्चार्ज, चार मौतें

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 6,851 रैपिड एंटीजन और 58,712 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 65,563 नए सैंपल जांचे।

बैंगलोरJan 27, 2021 / 11:26 am

Nikhil Kumar

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या एक करोड़ 6 लाख 25 हजार 428।

बेंगलूरु. कर्नाटक में लगातार दूसरे दिन कोविड के कम नए सैंपल जांचे गए और मरीजों की संख्या भी कम रही। बीते 24 घंटे के दौरान कोविड के 529 नए मामले ही सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की तादाद 9,36,955 पहुंच गई है। हालांकि, इनमें से 9,18,099 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 738 मरीजों को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। राज्य में कोविड से कुल 12,204 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से चार मौतों की पुष्टि मंगलवार को हुई। प्रदेश में 6,633 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से 147 मरीज आइसीयू में हैं।

घटी जांच
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 6,851 रैपिड एंटीजन और 58,712 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 65,563 नए सैंपल जांचे।

आधे से ज्यादा मरीज बेंगलूरु से
529 नए मरीजों में से 276 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले से हैं। यहां अब तक संक्रमित 3,97,609 मरीजों में से 3,88,962 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। बेंगलूरु में कोविड से कुल 4,382 मरीजों की मौत हुई है। 4,264 मरीज उपचाराधीन हैं।

Hindi News / Bangalore / कर्नाटक में कोविड के 529 नए मामले, 738 डिस्चार्ज, चार मौतें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.