scriptकोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 5619 पॉजिटिव, 5407 हुए ठीक, 100 मरीजों की मौत | karnataka sees 5619 new corona cases with 100 deaths in 24 hours | Patrika News

कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 5619 पॉजिटिव, 5407 हुए ठीक, 100 मरीजों की मौत

locationबैंगलोरPublished: Aug 05, 2020 11:13:07 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

कुल संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच गई।

corona_new2.jpg

बेंगलूरु. कर्नाटक में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 5,619 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने 100 और मरीजों के मौत की पुष्टि भी की। 1,51,449 कुल संक्रमितों से 73,958 मरीज उपचाराधीन हैं और 74,679 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि कोरोना से 2,804 मरीजों की मौत हुई है। 5,407 लोगों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। 633 लोग आइसीयू में भर्ती हैं।
बुधवार को कुल 15,904 आरटी-पीसीआर और 27,734 रैपीड एंटीजन टेस्ट किए गए। अब तक कुल 15,32,654 सैंपलों की जांच की गई है। 1,50,732 प्राइमरी और 1,41,307 सेकेंडरी कॉन्टैक्ट्स निरानी में हैं।

नए 5,619 मरीजों में से 18,48 मरीज बेंगलूरु शहर में सामने आए हैं। कुल संक्रमितों की तादाद 64,881 पहुंच गई है। इनमें से 32,757 मरीजों का उपचार जारी है। 30,960 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें से 3,083 मरीजों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। कोरोना से 1,163 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 29 मौतों की पुष्टि बुधवार को ही हुई है।

बल्लारी जिले में अब तक 8,269 लोग संक्रमित हुए हैं। 63 मरीजों की पुष्टि बुधवार को हुई। 4,309 मरीजों का उपचार जारी है। 84 मरीजों की मौत हुई है।

बेलगावी जिले में 293 नए मामले सामने आए हैं। कुल 4,237 मरीजों में से 3,013 मरीजों का उपचार जारी है और 1,134 लोगा कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं।

मैसूरु जिले में 261 नए मरीज मिले हैं। कुल 6,115 मरीजों में से 3,579 मरीजों का उपचार जारी है और 2,342 मरीज ठीक हुए हैं। 194 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है।

दावणगेरे जिले में 224 मरीजों के मिलने से संक्रमितों की संख्या 2,843 पहुंच गई है। इनमें से 68 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है। 1,030 मरीज उपचाराधीन हैं।

धारवाड़ जिले में भी मृतकों का आंकड़ा 164 पहुंच गया है। बुधवार को 199 नए मरीज मिले। कुल 5,034 मरीजों में से 2,365 मरीजों का उपचार जारी है।

कलबुर्गी जिले में 197 नए मामले सामने आए हैं। कुल मरीजों की तादाद 6,419 पहुंची है। इनमें से 3,823 मरीज ठीक हो चुके हैं। 117 मरीजों की मौत हुई है।

उडुपी जिले में 173, कोप्पल जिले में 154, दक्षिण कन्नड़ जिले में 149, बागलकोट जिले में 149, हासन जिले में 137, चिकबल्लापुर जिले में 129, उत्तर कन्नड़ जिले में 125, मंड्या जिले में 123, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 110, रायचुर जिले में 91, गदग जिले में 78, यादगीर जिले में 76, हावेरी जिले में 71, विजयपुर जिले में 66, बीदर जिले में 52, कोलार जिले में 49, चिकमगलूरु जिले में 48, रामनगर जिले में 45, चामराजनगर जिले में 38, शिवमोग्गा जिले में 35, तुमकूरु जिले में 31, चित्रदुर्ग जिले में 24 और कोडुगू जिले में 13 नए मामले सामने आए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो