कर्नाटक में 24 घंटे में 792 संक्रमित, 593 डिस्चार्ज, दो मौतें
- स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 4,680 रैपिड एंटीजन और 1,08,526 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,13,206 सैंपल जांचे।

बेंगलूरु. कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड के 792 नए मरीज मिले हैं जबकि 593 मरीज स्वस्थ हुए। राज्य में संक्रमित 9,27,559 मरीजों में से 9,05,751 मरीजों ने कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग जीती है। 9,649 मरीजों का उपचार जारी है। राज्य में कोविड से कुल 12,140 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से दो मौतों की पुष्टि रविवार को हुई। एक मृतक तुमकूरु और दूसरा मैसूरु जिले से है। बेंगलूरु शहर में 85 सहित राज्य में 202 मरीज आइसीयू में उपचाराधीन हैं। राज्य में रविवार तक रिकवरी दर 97.64 फीसदी और 1.30 फीसदी रही।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 4,680 रैपिड एंटीजन और 1,08,526 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,13,206 सैंपल जांचे। अब तक कुल 1,52,88,243 कोविड सैंपल जांचे गए हैं।
57 फीसदी नए मरीज बेंगलूरु से
792 नए मरीजों में से 453 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले से हैं। यहां अब तक संक्रमित 3,92,581 मरीजों में से 3,82,166 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। बेंगलूरु में कोविड से कुल 4,346 मरीजों की मौत हुई है। 6,068 मरीज उपचाराधीन हैं। बेंगलूरु शहर में रिकवरी दर 97.34 फीसदी और मृत्यु दर 1.10 फीसदी है।
3495 यात्रियों की हुई स्क्रीनिंग
प्रदेश के विभिन्न हवाई अड्डों पर रविवार को 3,495 यात्रियों की स्क्रीनिंग हुई। आठ दिसंबर के बाद से 4,238 यात्री यूनाइटेड किंगडम (यूके) से कर्नाटक पहुंचे हैं। इनमें से 1,138 यात्री अन्य राज्यों से हैं। यूके से लौटे 40 यात्री और इनके 26 प्राइमरी कॉन्टैक्ट्स आरटी-पीसीआर जांच में पॉजिटिव निकले हैं। इनमें से 11 लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए। इसकी पुष्टि जेनेटिक सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में हुई।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज