यह घटना नागलापुर गांव की है। विधायक वेंकटरमण्प्पा वहां तहसीलदार कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुन कर समाधान करने गए थे। गांव की समस्याओं के बारे में बता रहे एक युवक को वेंकटरमण्प्पा ने तमाचा मारा और हवालात में बंद कराने की धमकी दी।
लेकिन, वहां मौजूद लोग इस घटना से भड़क गए और चारों तरफ से विरोध होने लगा। किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी अपलोड कर दिया जो कि अब वायरल हो रहा है।
पेड़ से टकराई जीप, छह लोगों की मौत
मैसूरु. हुणसूर तहसील के कलबेट्टा गांव के पास बुधवार दोपहर एक जीप सड़क किनारे पेड़ से टकराने के कारण छह लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार कोडग़ू जिले की विराजपेट तहसील के पालिबेट्टा गांव निवासी अनिल (29), संतोष, (29), विनुत कुमार (32), राजेश (22), दयानंद (34) और बाबू (25) हुणसूर में एक विवाह में भाग लेने के बाद जीप में गांव लौट रहे थे। रास्ते मेंं चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप पेड़ से टकरा गई। जिससे छह लोगों की मौत हो गई।
वेंटकरमणप्पा के रवैये से नाराज लोग वहीं भिड़ पड़े और चिल्लाने लगे कि उन्होंने किसी से तमाचे खाने के लिए मत देकर उन्हें नहीं जिताया था। तमाचा मारने का अधिकार किसी को नहीं है।
भड़के हुए नागरिकों ने अपनी समस्याएं खुद हल करने की घोषणा की और वहां से लौटने लगे।
अचानक लोगों के भड़कने से वेंकटरमणप्पा भौंचक्के रह गए और शर्मिंदा होकर लोगों को समझाइश देने का प्रयास किया। इसके बावजूद लोगों ने उनकी नहीं सुनी और अगले चुनाव मेंं सबक सिखाने की चेतावनी देकर वहां से चले गए।