script

कर्नाटक : 30 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

locationबैंगलोरPublished: Sep 17, 2021 10:20:45 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

– मेगा टीकाकरण अभियान

corona_vaccine.jpg

भुवनेश पंड्या कोरोना अब आने लगा काबू में: 22.70 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर गिरकर अब 0.08 हुई – कुल 8.92 प्रतिशत लोग कोरोना की चपेट में – सवा छह लाख से अधिक नमूने जांचे, 17 सितम्बर तक 56397 लोग संक्रमित उदयपुर. जिले में अब कोरोना काबू में आने लगा है। कुछ माह पहले जहां पॉजिटिविटी प्रतिशत ने अधिकतम 22.70 के आंकड़े को छुआ था, वह अब गिरकर 0.08 प्रतिशत हो गया है। हालांकि जिला प्रशासन से लेकर चिकित्सा विभाग ने अब भी संक्रमण को लेकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य कर रखा है ताकि लोगों की सतर्कता से मरीजों की संख्या काबू में रहे। पहले जैसे हालात नहीं बने। हालांकि विभाग की ओर से जारी मौत के सरकारी आंकड़े कम है। यानी विभाग ने अब तक कुल मौतों की संख्या 754 दर्शाई है, जबकि हकीकत में जिले में एक हजार से अधिक लोग कोरोना का शिकार हुए हैं। ——- माहवार स्थिति – पॉजिटिविटी दर के साथ माह- कुल नमूने- कुल पॉजिटिव- पॉजिटिविटी प्रतिशत – मौत (विभागानुसार) मार्च 20/ -30-0-0-0 अप्रेल 20/ 2293- 15- 0.65- 0 मई 20/14876- 539-3.62- 2 जून 20/ 16778- 159- 0.95-1 जुलाई 20/28176- 591- 2.10-13 अगस्त 20/48539-1503-3.10- 16 सितम्बर 20/25029-1679-6.71-17 अक्टूबर 20/ 27160-2339-8.61-22 नवम्बर20/ 24477-2412-9.85-24 दिसम्बर 20/34870- 2091-6.00- 16 जनवरी 21/23472-448-1.91-6 फरवरी 21/17100-217-1.27-7 मार्च 21/ 34200-1299-3.80-7 अप्रेल 21/94476-21448-22.70-156 मई 21/ 94673-20843-22.02-371 जून 21/ 56883-587-1.03-81 जुलाई 21/ 40452-145-0.36-15 अगस्त 21/ 36952- 73-0.20-0 सितम्बर 21- 11994-9-0.08-0 ——— कुल- 632430- 56397- 8.92- 754 ——– सवा छह लाख से अधिक कोरोना के नमूने जांचे जिले में गत 18 माह और 17 दिनों में 6 लाख 32 हजार 430 नमूनों की जांच की गई है। इसमें से अब तक 56397 लोग संक्रमित सामने आए है। कुल 8.92 प्रतिशत लोग कोरोना की गिरफ्त में आए हैं। – जिले में बीते शुक्रवार तक 56397 में से 55636 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। इसके अलावा अब केवल 7-7 लोग होम आइसोलेशन व एक्टिव मरीजों की केटेगरी में है। ——- कोरोना प्रोटोकॉल का करें नियमित पालन अब कोरोना का संक्रमण काफी कम हो चुका है, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का हमें नियमित पालन करना ही है। सरकार तीसरी लहर का अंदेशा जता रही है। ऐसे में हम पूरी सतर्कता बरतें। फिलहाल हमने तीसरी लहर की तैयारी कर ली है, लेकिन आशा है कि अब हालात सामान्य रहें तो बेहतर हैं। डॉ. दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ, उदयपुर

बेंगलूरु. राज्य सरकार अभी तक का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान चलाने की तैयारी में है। शुक्रवार को आयोजित होने वाले इस मेगा टीकाकरण अभियान में करीब 30 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है।

73 फीसदी पात्र लाभार्थियों को पहली खुराक
विशेष अभियान के लिए 12,700 सरकारी और 300 निजी टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। टीके की 34 लाख खुराकें टीकाकरण केंद्रों को भेजी गई हैं। प्राथमिकता समूहों, आबादी व टीके की दूसरी खुराक को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राज्य में अभी तक 4.8 करोड़ खुराकें दी गई है। इनमें से 73 फीसदी पात्र लाभार्थियों को पहली खुराक और 27 फीसदी को दूसरी खुराक लगी है।

बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने अकेले पांच लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। वार्ड स्तरीय अधिकारियों को हर वार्ड में 10-10 टीकाकरण केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

बीबएमपी के विशेष आयुक्त (स्वास्थ्य) रणदीप डी. ने बताया कि निजी अस्पताल भी अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। कुछ निजी अस्पताल अपने स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाएंगे। बीबीएमपी वैक्सीन की आपूर्ति करेगी। कई अस्पताल अपनी टीम भेज रहे हैं। कुछ निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। टीकाकरण के लिए सभी जिलों में विशेष इंतजाम किए गए हैं।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सभी जिलाधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंस कर टीकाकरण की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि हर सप्ताह करीब 15 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इसके लिए न्यूनतम तीन करोड़ वैक्सीन की जरूरी पड़ेगी। उन्होंने केंद्र सरकार से खुराकें उपलब्ध कराने की अपील की है।

शहरी क्षेत्रों में स्लम में रह रहे लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने वंचितों तक पहुंच बढ़ाने की सलाह दी। इतने बड़े अभियान का सफल बनाने के लिए सरकार निजी मेडिकल व नर्सिंग कॉलेजों का सहयोग भी लेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो