scriptराज्य को 4.२५ लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन | Karnataka will get 4.25 lakh remedesivir injections | Patrika News

राज्य को 4.२५ लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन

locationबैंगलोरPublished: May 17, 2021 04:46:59 pm

Submitted by:

Sanjay Kulkarni

महाराष्ट्र के पश्चात कर्नाटक को ही अधिक मात्रा में रेमडेसिविर इंजेक्शन

राज्य को 4.२५ लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन

राज्य को 4.२५ लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन

राज्य को 4.२५ लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन
बेंगलूरु. देश के विभिन्न राज्यों को 17 मई से 23 मई के बीच 23 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें राज्य को 4 लाख 25 हजार इंजेक्शन प्राप्त होंगे। केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने यह बात कही।
रविवार को उन्होंने ट्विटर पर कहा कि विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या के आधार पर रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाते हंै। लिहाजा महाराष्ट्र के पश्चात कर्नाटक को ही अधिक मात्रा में रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त हो रहे हैं।
अभी तक कर्नाटक को 10 लाख वायल्स उपलब्ध कराई गई हैं। विभिन्न राज्यों को 21 अप्रैल के पश्चात केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर के 76 लाख वायल्स उपलब्ध कराए हैं।
शहर में 32 ट्राइएज केंद्र स्थापित
बेंगलूरु. बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका ने 8 संभागों में 26 ट्राइएज केंद्र स्थापित किए हंै। रविवार को जयनगर, कुमारस्वामी ले आउट, मारतहल्ली, एचएसआर ले आउट, वाइटफील्ड तथा ओएमबीआर ले आउट में 6 नए ट्राइएज केंद्र स्थापित किए गए। अब शहर में 32 ट्राइएज केंद्र हो गए हंै। इन केंद्रों में कोरोना संक्रमितों का प्राथमिक स्तर पर इलाज होगा।
बीबीएमपी के अनुसार पीटीसी केंद्रों में 24 घंटे कोरोना संक्रमितों को चिकित्सा उपलब्ध होगी। जिन मरीजों में कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण हैं, उनका भी इलाज होगा। हर केंद्र में तीन डॉक्टर तथा तीन नर्स रहेंगे। केंद्रों में ऑक्सीजन वाले बिस्तर, ऑक्सीपल्स मीटर, दवाओं समेत कोरोना की प्राथमिक चिकित्सा के सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं। मरीजों को तुरंत मेडिकल किट्स दी जाएंगी।
यह केंद्र 24 घंटे हेल्पलाइन के साथ जुड़े रहेंगे।
चिकित्सक मरीज का परीक्षण कर घरों में ही पृथकवास में चिकित्सा के लिए आवश्यक परामर्श देंगे। इन केंद्रों में 2 हजार 486 बिस्तर उपलब्ध हंै। जिनमें से 1995 जनरल तथा 491 ऑक्सीजन वाले बिस्तर हैं। अभी इन केंद्रों में 260 मरीजों का इलाज चल रहा है। केंद्रों के निकट 65 मार्शल तैनात किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो