चार लुटेरे गिरफ्तार, 25 लाख के जेवर जब्त
बेंगलूरु. केंद्रीय अपराध जांच शाखा (सीसीबी) ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर 25 लाख रुपए के 490 ग्राम के सोने के जेवर बरामद किए।
पुलिस के अनुसार नीलसन्द्र के आसिफ हुसैन (41), डी.जे.हल्ली के अफसर अहदम (32)स नीलसन्द्र के अजहर (29) और आर.टी.नगर के तौसीफ पाशा (28) महिलाओं के आभूषण छीन कर बीटीएम ले आउट के व्यापारी जुग्गा राम को बेचते थे। पुलिस ने जुग्गाराम को भी गिरफ्तार कर लिया है। चारों महिलाओं और वृद्धाओं को ही निशाना बनाते थे। उनके खिलाफ वाइटफील्ड, केआरपुरम, हेण्णूर, मादानाकनाहल्ली, महादेवपुर, वैयालिकावल, हलसूरु, केंगेरी और अन्य पुलिस थानों में लूट के 12 से अधिक मामले दर्ज है।
सहायता के बहाने रुपए उड़ाने वाला गिरफ्तार
बेंगलूरु. इलेक्ट्रानिक सिटी पुलिस ने एक जालसाज युवक को गिरफ्तार कर 1.70 लाख रुपए और आठ जाली क्रेडिट कार्ड जब्त किए हैं।
पुलिस के अनुसार तुमकूर जिले का निवासी हरीश नायक (29) एक निजी कंपनी का कर्मचारी है। वह दोड्डातोगूर के एक किराए के मकान में रहता था। वह और उसका दोस्त एटीएम से रुपए निकालने के लिए आने वालों की सहायता करने के बहाने कार्ड और पिन नंबर चुराते थे। वे लोगों के असली कार्ड चुरा लेते थे और बाद में रुपए निकाल लेेते थे। दोनों ने श्रानिवास नामक एक वरिष्ठ नागरिक को चकमा देकर उसके कार्ड से 1.7 लाख रुपए निकाले थे। पुलिस दूसरे आरोपी को तलाश कर रही है। दोनों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानो में 13 मामले दर्ज हैं।