scriptकर्नाटक : झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ सरकार सख्त | Karnatana Government strict against quacks doctors | Patrika News

कर्नाटक : झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ सरकार सख्त

locationबैंगलोरPublished: Jul 11, 2021 03:10:20 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

-जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश

fake_doctor_arrested.jpg

Doctor was doing obscene act in the chamber

बेंगलूरु. स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने शनिवार को कहा कि सरकार झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ पहले से ही सख्त है। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को ऐसे चिकित्सकों की पहचान कर सख्त कार्रवाई के निर्देश के दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में अच्छे सरकारी व निजी अस्पतालों की कमी नहीं है। लोगों को भी चाहिए कि जांच-पड़ताल के बाद ही चिकित्सकों के पास परामर्श के लिए जाएं। अन्य राज्यों के मुकाबले कर्नाटक में झोलाछाप चिकित्सकों की संख्या कम है। बावजूद इसके सरकार यह सुनिश्चित करने की दिशा में कार्यरत है कि ऐसे एक भी चिकित्सक नहीं रहें।

24 घंटे में 2162 पॉजिटिव, 2879 डिस्चार्ज, 48 मौतें

राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के 2,162 नए मरीज मिले जबकि स्वस्थ हुए 2,879 लोगों को छुट्टी मिली। अब तक संक्रमित 28,69,320 लोगों में से 27,96,377 लोग संक्रमण से उबरने में कामयाब हुए हैं। रिकवरी दर 97.45 फीसदी है। राज्य में अब कोविड के 37,141 सक्रिय मरीज हैं। कुल 35,779 मरीजों की मौत हुई हैं। इनमें से 48 मौतों की पुष्टि शनिवार को हुई। टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 1.48 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 2.22 फीसदी दर्ज की गई जबकि मृत्यु दर 1.24 फीसदी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो