बैंगलोरPublished: Aug 07, 2023 06:56:27 pm
Nikhil Kumar
दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री केंगल हनुमंतय्या (Kengal Hanumanthaiah) और उनका योगदान लालबाग के 214वें पुष्प प्रदर्शनी (flower show) का केंद्रीय विषय है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद से विशाल इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन पर उनकी वृत्तचित्र और दुर्लभ तस्वीरें प्रदर्शित होंगी। 1954 की पृष्ठभूमि के बीच लालबाग में घूमते हुए हनुमंतय्या की एआइ छवियां बनाई गई हैं, क्योंकि उस दौरान नियमित रूप से टहलते हुए उनकी कोई तस्वीर नहीं थी। माया फिल्म्स को एआइ छवियां तैयार करने में तीन सप्ताह लगे, जिन्हें चार प्रवेश द्वारों, ग्लास हाउस और बोन्साई पार्क में लगाया जाएगा।